हल्द्वानी: पार्किंग की समस्या हल्द्वानी में सबसे बड़ी समस्या है. जिसके निपटारे के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के तहत नैनीताल रोड स्थित ठंडी सड़क नहर को कवरिंग कर उस पर करीब 1 किलोमीटर की पार्किंग बनाई जानी है. पार्किंग के निर्माण से पहले आईआईटी रुड़की की टीम ने नहर का सर्वे कर पार्किंग डिजाइन और रूपरेखा बनाए जाने की प्लानिंग तैयार की है. करीब एक किलोमीटर नहर की कवरिंग कर पार्किंग बनाई जानी है. जिसके तहत मुख्यमंत्री घोषणा के तहत ₹8 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
जिला प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत नहर की कवरिंग कर उस पर पार्किंग बनाई जानी है. पार्किंग से नहर को किसी तरह का कोई नुकसान न हो, इसको लेकर आईआईटी रुड़की की टीम ने शनिवार को नहर का निरीक्षण कर उसका डिजाइन और रूपरेखा तैयार किया. जिसके बाद नहर के ऊपर पार्किंग बनाई जाएगी.
पढ़ें- Kumbh Covid Test Scam: हिसार नलवा लैब पर ED का छापा, 18 अधिकारी जांच में जुटे
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पार्किंग के लिए करीब ₹8 करोड़ खर्च किए जाएंगे. डिजाइन और रूपरेखा तैयार हो जाने में करीब 2 महीने का समय लगेगा. 2 महीने के बाद नहर कवरिंग कर पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें- Kumbh Fake Corona Test: अब इन 22 डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार, 26 जून तक पेशी के आदेश
गौरतलब है कि हल्द्वानी के नैनीताल रोड के ठंडी सड़क पर वाहनों की पार्किंग होती है. जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ता है. इसे देखते हुए प्रशासन ने पूर्व में नहर कवरिंग कार पार्किंग बनाए जाने की योजना बनाई थी. जिसके बाद अब इस योजना को मुख्यमंत्री घोषणा के तहत तैयार किया जाना है.