रामनगर: स्कूल की फीस माफ करने को लेकर अभिभावक संघ द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शहीद पार्क लखनपुर में सांकेतिक धरना दिया गया. धरने के दौरान अभिभावकों द्वारा नो स्कूल नो फीस का नारा दिया गया.
अभिभावक संघ द्वारा लखनपुर शहीद पार्क में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार धरना दिया गया. धरने का संचालन मीडिया प्रभारी नवीन सुनेजा और अध्यक्ष ललित उप्रेती द्वारा किया गया. अभिभावक संघ के अध्यक्ष ललित उप्रेती ने नो स्कूल नो फीस की मांग सरकार से करते हुए कहा कि निजी स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है. अभिभावकों ने एक सुर में स्कूल फीस माफ करने की मांग की.
पढ़ें: पिथौरागढ़: नेपाली छात्रा के आग्रह पर खोला गया अंतरराष्ट्रीय झूला पुल
ललित उप्रेती ने कहा हम सब अभिभावकों ने शासन-प्रशासन से स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जो स्कूल अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा जो ऑनलाइन उच्च शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का उत्पीड़न कर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है उन सभी स्कूल संचालकों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे. कोरोना काल में ऐसी स्थिति हो गई है कि कई अभिभावकों की नौकरी छूटने की वजह से वे घर पर बैठे हैं. ऐसे में भला वह फीस कहां से जमा करेंगे.