ETV Bharat / state

कई आवसीय भवनों में अचानक लगी आग, फायर सर्विस की टीम ने पाया काबू - FIRE BROKE OUT IN BUILDINGS

रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हो गया. तल्लानागपुर क्षेत्र के कई आवासीय भवन आग की चपेट में आ गए थे.

Etv Bharat
घटना स्थल की तस्वीर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2025, 4:46 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार 13 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया. तल्लानागपुर क्षेत्र के स्युंपुरी में कुछ आवासीय भवनों में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है.

गुरूवार 13 फरवरी सुबह लगभग पौने सात बजे आयुष नेगी निवासी ग्राम स्युंपुरी ने जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि स्युंपुरी गांव के कुछ आवसीय भवनों में आग लग गई है, जो तेजी से अन्य घरों की तरफ फैल रही है और इस आग में कुछ व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका है.

सूचना पर फायर स्टेशन रतूड़ा से फायर यूनिट और चौकी दुर्गाधार से पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ. घटनास्थल पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने उपलब्ध संसाधनों और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को आस-पास के भवनों में फैलने से रोका गया.

प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण पानी गर्म करने के लिए लगाई इमर्शन रोड में अचानक शार्ट सर्किट होना पाया गया. इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. पुलिस और फायर सर्विस टीम के इस कार्य की स्थानीय जनमानस द्वारा प्रशंसा की. इनके अथक प्रयासों से ही आग पर काबू पाया जा सका और बड़ी हानि होने से पूर्व ही उसे रोका गया.

पढ़ें---

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार 13 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया. तल्लानागपुर क्षेत्र के स्युंपुरी में कुछ आवासीय भवनों में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है.

गुरूवार 13 फरवरी सुबह लगभग पौने सात बजे आयुष नेगी निवासी ग्राम स्युंपुरी ने जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि स्युंपुरी गांव के कुछ आवसीय भवनों में आग लग गई है, जो तेजी से अन्य घरों की तरफ फैल रही है और इस आग में कुछ व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका है.

सूचना पर फायर स्टेशन रतूड़ा से फायर यूनिट और चौकी दुर्गाधार से पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ. घटनास्थल पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने उपलब्ध संसाधनों और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को आस-पास के भवनों में फैलने से रोका गया.

प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण पानी गर्म करने के लिए लगाई इमर्शन रोड में अचानक शार्ट सर्किट होना पाया गया. इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. पुलिस और फायर सर्विस टीम के इस कार्य की स्थानीय जनमानस द्वारा प्रशंसा की. इनके अथक प्रयासों से ही आग पर काबू पाया जा सका और बड़ी हानि होने से पूर्व ही उसे रोका गया.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.