हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में संदिग्ध परिस्थितियों में जवान का निधन हो गया. जवान का नाम राकेश मिश्रा था, जो 5 पैरा कमांडो में तैनात था. इन दिनों राकेश मिश्रा छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था. तभी उसके साथ ये हादसा हो गया.
जानकारी के मुताबिक, जवान राकेश मिश्रा 5 पैरा कमांडो में गुड़गांव स्थित यूनिट में कमांडो के पद पर तैनात था. जो 16 दिसंबर को ही वो 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था. शनिवार को राकेश मिश्रा किसी काम से भीमताल गए थे. वहीं पर देर शाम राकेश मिश्रा के सीने में दर्द होने लगा. जिस पर उन्हें पहले भीमताल चिकित्सालय लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया. हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने राकेश मिश्रा को मृत घोषित (jawan Rakesh Mishra died) कर दिया.
इस घटना के बाद जवान राकेश मिश्रा (Para commando jawan Rakesh Mishra) के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा है. राकेश मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. पुलिस ने पार्थिव शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ेंः सिक्किम में सेना के वाहन हादसे में पिथौरागढ़ का जवान शहीद, रविंद्र के घर में पसरा मातम