रामनगर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है. जिसके कारण कई लोगों को काम प्रभावित हुए हैं. वहीं, इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं. जिन्होंने इस डिजिटल माध्यमों से अपने काम को निपटाया. ऐसा ही कुछ रामनगर में देखने को मिला. यहां लॉकडाउन के कारण एक पंडित अपने यजमान के घर नहीं जा सके. जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन यजमान के घर पर दुर्गा सप्तशती पाठ करवाया.
आजकल नवरात्रि का समय चल रहा है. इसमें मां दुर्गा का व्रत रखने वाले कई लोग नवरात्रों में अपने घरों में सुख शांति के लिए मां दुर्गा का सप्तशती का पाठ करवाते हैं. इसी को लेकर डॉन परेवा के रहने वाले भास्कर ने रविवार को अपने घर पर पाठ रखवाया था.
पढ़ें- चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए दिशा-निर्देश
जिसमें रामनगर के प्रसिद्ध पंडित मोहन चंद्र पांडे को दुर्गा सप्तशती पाठ करने उनके घर जाना था, मगर लॉकडाउन के चलते पंडित मोहन पांडे उनके घर नहीं जा सके. जिसके बाद भास्कर ने पंडित जी से वीडियो कॉलिंग पर ही पाठ कराने का अनुरोध किया. पंडित जी ने भी पूरे विधि विधान के साथ वीडियो कॉलिंग पर ही अपने जजमान के यहां ऑनलाइन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया.
पढ़ें- 15 मई को अक्षय तृतीया पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
पंडित मोहित चंद पांडे ने बताया कि हमारे द्वारा 2 घंटे लगभग दुर्गा सप्तशती का पाठ संपूर्ण हुआ. उन्होंने कहा जैसे-जैसे मेरे द्वारा यजमान को बताया जा रहा था, वे वैसा ही करते रहे. उन्हें आचमन से लेकर हाथों में फूल लेना, हवन करना, मां को भोग लगाना आदि सभी कुछ विधि विधान से किया.