रामनगरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID 19) दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसे देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं. वहीं, कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं.
कोरोना वॉरियर्स का जगह-जगह सम्मान हो रहा है. इसी कड़ी में रामनगर में पंचवटी वेलफेयर सोसाइटी ने रामदत्त संयुक्त अस्पताल के डॉक्टरों और सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया. साथ ही उनकी हौसला अफजाई की.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश नगर निगम में मिजोरम की तर्ज पर लगेंगी सब्जियों की दुकानें, जानें वजह
वहीं, सोसायटी के बच्चों ने स्वास्थ्य कर्मियों को उनके काम, साहस को दर्शाती दो पेंटिंग भी भेंट कीं. संस्था के सदस्य नवेंदु मठपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ डॉक्टर और अन्य कर्मचारी दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. ऐसे में उनका सम्मान करना चाहिए.