रामनगर: विकासखंड में प्रस्तावित बीडीसी बैठक का पंचायत प्रतिनिधियों ने बहिष्कार किया. साथ ही ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी भी की. इस दौरान आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
रामनगर में बीडीसी बैठक का पंचायत प्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बहिष्कार किया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर ग्राम सभाओं के विकास कार्यों को प्रभावित करने के आरोप भी लगाए.
ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल को 3 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज तक जिलाधिकारी ने एक भी बैठक में भाग नहीं लिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते हैं. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के जहां एक ओर विकास कार्य में अवरोध हो रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें: टनकपुर में नेचुरोपैथी कैंप में पहुंचे सीएम धामी, मड बाथ का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि आज भी जिलाधिकारी को बीडीसी बैठक में आना था, लेकिन उनके ना आने के कारण इस बैठक का बहिष्कार किया गया है. अगर आगामी बैठक में भी जिलाधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं तो फिर से बहिष्कार किया जाएगा.
वहीं, एसडीएम गौरव चटवाल ने कहा कि कोरम पूरा ना होने और हल्द्वानी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी नहीं उपस्थित हो पाए हैं. जिस कारण यह बैठक नहीं हो पाई. पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा.