ETV Bharat / state

नैनीताल के आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित करेगी ऑक्सफैम संस्था - Oxfam organization

नैनीताल के रामगढ़ ओखलकांडा क्षेत्र में बीते अक्टूबर माह में आई आपदा के दौरान प्रभावित लोगों की मदद के लिए ऑक्सफैम संस्था आगे आई है. ऑक्सफैम संस्था द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर प्रभावितों को राशन, दवाई समेत विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री वितरित करेगी.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 1:34 PM IST

नैनीताल: रामगढ़ ओखलकांडा क्षेत्र में बीते अक्टूबर माह में आई आपदा के दौरान प्रभावित लोगों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था ऑक्सफैम (International organization Oxfam) आगे आई है. ऑक्सफैम संस्था विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर प्रभावितों को राशन, दवाई समेत विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री वितरित करेगी.

नैनीताल की संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया कि बीते दिनों आपदा के बाद उनके द्वारा एनजीओ समेत विभिन्न लोगों को पत्र भेजकर अब तक आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया था. जिसके बाद ऑक्सफैम संस्था के लोगों के द्वारा जिला प्रशासन के पास पत्र भेजकर आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों को मदद करने की जानकारी दी गई. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए संस्था के द्वारा राशन, दवाइयां, कपड़े दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त आपदा में अपना सब कुछ गंवा चुके लोगों को संस्था के द्वारा घर बना कर भी दिए जाएंगे. वहीं प्रत्येक व्यक्ति को 5 हजार रुपये भी संस्था के द्वारा मदद के तौर पर दिया जाएगा.

नैनीताल के आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित करेगी ऑक्सफैम संस्था.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का पिथौरागढ़ दौरा आज, विधिक एवं स्वास्थ्य शिविर में करेंगे शिरकत

प्रतीक जैन ने बताया कि इससे पूर्व केरला में आई आपदा के दौरान भी ऑक्सफैम संस्था के द्वारा लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई थी और अब उनके द्वारा रामगढ़ ओखलकांडा क्षेत्र में आई आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का जिम्मा उठाया गया है.

राहत के नाम पर राज्य सरकार के कार्य पर भी सवाल:

बता दें कि, जिले में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री व अधिकारियों द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों को 1200 रुपये के चेक दिए जा रहे हैं. वही ऑक्सफैम संस्था के द्वारा प्रभावित को 5 हजार देने, उनके घरों की मरम्मत करने, राशन वितरण करने का जिम्मा उठाया है. जिससे राज्य सरकार के आपदा के दौरान दी जाने वाले राहत राशि के मामले पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. उनका कहना है कि अगर कोई संस्था प्रभावितों को 5 हजार दे रही है तो सरकार क्षेत्र के लिए क्या कर रही है.

नैनीताल: रामगढ़ ओखलकांडा क्षेत्र में बीते अक्टूबर माह में आई आपदा के दौरान प्रभावित लोगों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था ऑक्सफैम (International organization Oxfam) आगे आई है. ऑक्सफैम संस्था विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर प्रभावितों को राशन, दवाई समेत विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री वितरित करेगी.

नैनीताल की संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया कि बीते दिनों आपदा के बाद उनके द्वारा एनजीओ समेत विभिन्न लोगों को पत्र भेजकर अब तक आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया था. जिसके बाद ऑक्सफैम संस्था के लोगों के द्वारा जिला प्रशासन के पास पत्र भेजकर आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों को मदद करने की जानकारी दी गई. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए संस्था के द्वारा राशन, दवाइयां, कपड़े दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त आपदा में अपना सब कुछ गंवा चुके लोगों को संस्था के द्वारा घर बना कर भी दिए जाएंगे. वहीं प्रत्येक व्यक्ति को 5 हजार रुपये भी संस्था के द्वारा मदद के तौर पर दिया जाएगा.

नैनीताल के आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित करेगी ऑक्सफैम संस्था.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का पिथौरागढ़ दौरा आज, विधिक एवं स्वास्थ्य शिविर में करेंगे शिरकत

प्रतीक जैन ने बताया कि इससे पूर्व केरला में आई आपदा के दौरान भी ऑक्सफैम संस्था के द्वारा लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई थी और अब उनके द्वारा रामगढ़ ओखलकांडा क्षेत्र में आई आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का जिम्मा उठाया गया है.

राहत के नाम पर राज्य सरकार के कार्य पर भी सवाल:

बता दें कि, जिले में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री व अधिकारियों द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों को 1200 रुपये के चेक दिए जा रहे हैं. वही ऑक्सफैम संस्था के द्वारा प्रभावित को 5 हजार देने, उनके घरों की मरम्मत करने, राशन वितरण करने का जिम्मा उठाया है. जिससे राज्य सरकार के आपदा के दौरान दी जाने वाले राहत राशि के मामले पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. उनका कहना है कि अगर कोई संस्था प्रभावितों को 5 हजार दे रही है तो सरकार क्षेत्र के लिए क्या कर रही है.

Last Updated : Dec 5, 2021, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.