ETV Bharat / state

नैनीताल माल रोड पर दौड़ने लगे ई-रिक्शा, SDM और पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारंभ - नैनीताल माल रोड पर ई-रिक्शा

नैनीताल के माल रोड पर एसडीएम और पालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा सेवा का शुभारंभ किया.

ई-रिक्शा का संचालन शुरू
ई-रिक्शा का संचालन शुरू
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 7:59 PM IST

नैनीताल: लंबे समय के मांग के बाद आखिरकार सरोवर नगरी (lake city) के माल रोड पर ई-रिक्शा का संचालन शुरू (E-rickshaw operation started) हो गया. एसडीएम प्रतीक जैन (Nainital SDM Prateek Jain) और पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी (Nainital Municipality President Sachin Negi) ने 4 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ई-रिक्शा के संचालन से यहां आने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को काफी सहुलियत होगी.

नैनीताल माल रोड (Nainital Mall Road) पर जिला प्रशासन और नगर पालिका के सहयोग से ई-रिक्शा का संचालन शुरू कर दिया गया. पर्यटकों और स्थानीयों की सुविधा को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन ने माल रोड में ई रिक्शा संचालन शुरू कर दिया है.

ई-रिक्शा का संचालन शुरू.

ये भी पढ़ें: मसूरी के कैम्पटी फॉल में पर्यटकों का 'अंबार', कोविड नियम तार-तार

नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया की देश की आजादी के बाद से ही नैनीताल की माल रोड में पैडल रिक्शा (paddle rickshaw) का संचालन हो रहा था. जिसकी वजह से पर्यटन सीजन (tourist season) और बरसात के दौरान रिक्शा चालकों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना पड़ता था. वहीं, पैडल रिक्शा से समय भी अधिक लगता था.

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए नैनीताल में ई-रिक्शा संचालन को अनुमति दी गई है. पहले चरण में नैनीताल की माल रोड पर चार ई-रिक्शा संचालित किए जाएंगे. संभावना को देखते हुए बाद में ई-रिक्शा की संख्या बढ़ाई जाएगी.

नैनीताल: लंबे समय के मांग के बाद आखिरकार सरोवर नगरी (lake city) के माल रोड पर ई-रिक्शा का संचालन शुरू (E-rickshaw operation started) हो गया. एसडीएम प्रतीक जैन (Nainital SDM Prateek Jain) और पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी (Nainital Municipality President Sachin Negi) ने 4 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ई-रिक्शा के संचालन से यहां आने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को काफी सहुलियत होगी.

नैनीताल माल रोड (Nainital Mall Road) पर जिला प्रशासन और नगर पालिका के सहयोग से ई-रिक्शा का संचालन शुरू कर दिया गया. पर्यटकों और स्थानीयों की सुविधा को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन ने माल रोड में ई रिक्शा संचालन शुरू कर दिया है.

ई-रिक्शा का संचालन शुरू.

ये भी पढ़ें: मसूरी के कैम्पटी फॉल में पर्यटकों का 'अंबार', कोविड नियम तार-तार

नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया की देश की आजादी के बाद से ही नैनीताल की माल रोड में पैडल रिक्शा (paddle rickshaw) का संचालन हो रहा था. जिसकी वजह से पर्यटन सीजन (tourist season) और बरसात के दौरान रिक्शा चालकों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना पड़ता था. वहीं, पैडल रिक्शा से समय भी अधिक लगता था.

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए नैनीताल में ई-रिक्शा संचालन को अनुमति दी गई है. पहले चरण में नैनीताल की माल रोड पर चार ई-रिक्शा संचालित किए जाएंगे. संभावना को देखते हुए बाद में ई-रिक्शा की संख्या बढ़ाई जाएगी.

Last Updated : Jul 8, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.