हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में एक दिसंबर से सभी विभागों की ओपीडी सेवा शुरू हो गई है. ओपीडी सेवा को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विभागों की साफ-सफाई के साथ-साथ कोविड-19 की सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है. पिछले 2 सप्ताह से 6 विभागों की ही ओपीडी सेवा का संचालन हो रहा था. लेकिन, शासन के निर्देश के बाद अब सभी विभागों की ओपीडी सेवा शुरू कर दी गईं हैं. हालांकि अस्पताल में ऑपरेशन के लिए मरीज भर्ती नहीं हो पाएंगे.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाए जाने से अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी. ऐसे में शासन के निर्देश के बाद आज अस्पताल की सभी ओपीडी सेवा शुरू कर दी गईं हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों का रजिस्ट्रेशन सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक किया जाएगा. प्रत्येक विभाग के लिए 30 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, जो मरीज पहले आएगा उसका इलाज किया जाएगा.
पढ़ें- खुद के खर्चे से शुरू किया था स्वच्छता अभियान, लेकिन जिम्मेदारों से नहीं मिली मदद
उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में मरीजों को भर्ती और ऑपरेशन नहीं किया जाएगा. कोविड-19 की वजह से व्यवस्थाएं ठीक करने में कठिनाई आ रही है. कोविड-19 संक्रमण कम होने के बाद ऑपरेशन और मरीजों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. पहले चरण में फिलहाल ओपीडी सेवा शुरू की गई है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि जो भी मरीज और तीमारदार अस्पताल में पहुंचे कोविड-19 नियम का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें.