हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने अस्पताल के सभी ओपीडी को बंद करने के निर्देश दिए हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी बंद होने के बाद अब मरीज बेस अस्पताल और महिला अस्पताल में ओपीडी से संबंधित इलाज ले सकेंगे. डीएम ने निर्देश दिया है कि बेस अस्पताल और महिला अस्पताल में विपरीत परिस्थितियों में ही मरीजों को भर्ती करें.
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है कि सुशीला तिवारी अस्पताल को कोविड केयर सेंटर के रूप में पूरी तरह से तब्दील किया जाए. साथ ही बेस अस्पताल और महिला अस्पताल में ओपीडी के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाए. जहां सुशीला तिवारी और राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ओपीडी का काम देखेंगे. उन्होंने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के चलते भंडारण क्षमता 40 टन से बढ़ाकर 73 टन कर दिया गया है. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर के व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी को तैयार किया गया है. जो जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक देखेंगे.
पढ़ें: कोविड-19 से जुड़े मामलों के लिए नोडल अधिकारी तैनात, तीरथ सरकार ने लिया फैसला
बता दें कि, सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे के भीतर 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि वर्तमान में 334 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जिसमें 70 की हालत गंभीर बनी हुई है.