ETV Bharat / state

साइबर क्राइम: 12 लाख की बीमा पॉलिसी के चक्कर में गंवा दिए छह लाख - साइबर क्राइम

उत्तराखंड में साइबर क्राइम पुलिस के लिए चुनौती बनाता जा रहा है. साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे है. ऐसे ही एक मामला नैनीताल जिल के हल्द्वानी से आया है. यहां बीमा पॉलिसी के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को छह लाख रुपए का चूना लगा दिया.

Online fraud
साइबर क्राइम
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:17 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भी बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी होने पर भुगतान को लेकर छह लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई. पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत की है.

टीपी नगर देवालचौड निवासी राहुल शर्मा ने इस मामले को लेकर हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. राहुल शर्मा ने अपनी तहरीर में बताया कि हाल ही में उसके पिता का निधन हो गया था. राहुल के पिता ने एक बीमा कराया था. पिता ने राहुल को नॉमिनी बनाया था. पिता के निधन के बाद राहुल ने बीमा की रकम 12 लाख 70 हजार रुपए लेने के लिए बीमा कंपनी से फोन पर संपर्क किया.

पढ़ें- लालच में फंस गया किसान, इंश्योरेंस के नाम पर खेत बेचे और गंवा बैठा 3.50 करोड़

बीमा कंपनी के जिस कस्टमर सर्विस अधिकारी ने फोन रिसीव किया, उन्होंने राहुल को बताया कि उनकी रकम काफी ज्यादा है. इस रकम पर टैक्स लगेगा, जिसकी एवज में उन्हें कंपनी को एक लाख 70 हजार रुपये देने होंगे. इसके बाद ही उन्हें ये रकम मिलेगी. कस्टमर सर्विस अधिकारी ने राहुल से कुछ दस्तावेज भी मेले के जरिए मांगे, जो राहुल ने मेल पर उन्हें भेज दिए.

इसके अलावा राहुल ने 24 अप्रैल 2021 को बताए गए खाते में एक लाख 70 हजार भी ट्रांसफर कर दिए, लेकिन राहुल को इसके बाद भी बीमा की रकम नहीं मिली. राहुल ने दोबारा उसी नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी ने सरचार्ज के नाम पर और पैसे मांगे. राहुल आरोपियों के झांसे में आता रहा और इसी तरह उसने करीब छह लाख रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए.

पढ़ें- पहले मांगा सैनिटाइजर, फिर तानी पिस्टल, हरिद्वार के ज्वेलरी शोरूम में फिल्मी लूट

छह लाख रुपए देने के बावजूद भी राहुल को बीमा की रकम नहीं मिली. राहुल जब भी आरोपी से बीमा की रकम को लेकर बात करता तो वो कुछ न कुछ बहाना बना देते थे. आरोपी ने एक बार फिर राहुल से 40 हजार रुपए की मांग की. इसके बाद राहुल को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है.

राहुल ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब उन बैंक खातों के स्टेटमेंट खंगलाने में जुटी हुई है, जिसमें राहुल में पैसे ट्रांसफर किए थे.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भी बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी होने पर भुगतान को लेकर छह लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई. पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत की है.

टीपी नगर देवालचौड निवासी राहुल शर्मा ने इस मामले को लेकर हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. राहुल शर्मा ने अपनी तहरीर में बताया कि हाल ही में उसके पिता का निधन हो गया था. राहुल के पिता ने एक बीमा कराया था. पिता ने राहुल को नॉमिनी बनाया था. पिता के निधन के बाद राहुल ने बीमा की रकम 12 लाख 70 हजार रुपए लेने के लिए बीमा कंपनी से फोन पर संपर्क किया.

पढ़ें- लालच में फंस गया किसान, इंश्योरेंस के नाम पर खेत बेचे और गंवा बैठा 3.50 करोड़

बीमा कंपनी के जिस कस्टमर सर्विस अधिकारी ने फोन रिसीव किया, उन्होंने राहुल को बताया कि उनकी रकम काफी ज्यादा है. इस रकम पर टैक्स लगेगा, जिसकी एवज में उन्हें कंपनी को एक लाख 70 हजार रुपये देने होंगे. इसके बाद ही उन्हें ये रकम मिलेगी. कस्टमर सर्विस अधिकारी ने राहुल से कुछ दस्तावेज भी मेले के जरिए मांगे, जो राहुल ने मेल पर उन्हें भेज दिए.

इसके अलावा राहुल ने 24 अप्रैल 2021 को बताए गए खाते में एक लाख 70 हजार भी ट्रांसफर कर दिए, लेकिन राहुल को इसके बाद भी बीमा की रकम नहीं मिली. राहुल ने दोबारा उसी नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी ने सरचार्ज के नाम पर और पैसे मांगे. राहुल आरोपियों के झांसे में आता रहा और इसी तरह उसने करीब छह लाख रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए.

पढ़ें- पहले मांगा सैनिटाइजर, फिर तानी पिस्टल, हरिद्वार के ज्वेलरी शोरूम में फिल्मी लूट

छह लाख रुपए देने के बावजूद भी राहुल को बीमा की रकम नहीं मिली. राहुल जब भी आरोपी से बीमा की रकम को लेकर बात करता तो वो कुछ न कुछ बहाना बना देते थे. आरोपी ने एक बार फिर राहुल से 40 हजार रुपए की मांग की. इसके बाद राहुल को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है.

राहुल ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब उन बैंक खातों के स्टेटमेंट खंगलाने में जुटी हुई है, जिसमें राहुल में पैसे ट्रांसफर किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.