रामनगर: कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. गुरुवार से डे-विजिट के लिए कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएंगी. कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव लेकर आने वाले पर्यटक बिजरानी जोन में जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे.
बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में 15 अक्टूबर से कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन खोला जाएगा, जिसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, कॉर्बेट पार्क प्रशासन गुरुवार सुबह से बिजरानी जोन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने जा रहा है. इसमें वही पर्यटक कॉर्बेट पार्क जंगल सफारी का आनंद ले पाएंगे जो पर्यटक अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाएंगे. ऐसे में उन्हीं पर्यटकों को प्रशासन कॉर्बेट में भ्रमण की अनुमति देगा.
यह भी पढ़ें-कोटद्वार: कण्वाश्रम वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर के कार्य में तेजी, शासन से जारी हुई धनराशि
वहीं, ढिकाला जोन, जो कॉर्बेट का सबसे लोकप्रिय गेट है, वह 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.