हल्द्वानी: पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते गौला नदी उफान पर (Gaula river in spate) है. प्रशासन लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद लोग अभी भी नहाने के लिए नदी किनारे जा रहे हैं. रविवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. जहां रानीबाग स्थित गौला नदी में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत (A youth drown in Gaula river during bathing) हो गई. जबकि दूसरा युवक अभी भी लापता है.
मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश (search for missing youth) में जुटी हुई है. सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि शहर के सौरभ होटल वेलेजली लॉज निवासी युवराज जोशी और सुधीर गौड़ नदी में नहाने गए. जहां नहाने के दौरान दोनों नदी के तेज बहाव में बह गए.
ये भी पढ़ें: कोसी नदी में नहाने के दौरान बहे दो युवक, एक की मौत, दूसरा लापता
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से युवराज जोशी को निकाल कर बेस हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही सुधीर गौड़ अभी भी लापता है. जिसकी खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है. एसडीआरएफ की मदद से लापता युवक की तलाश की जा रही है.