रामनगर: शनिवार को नगर पालिका और प्रशासन ने संयुक्त टीम ने शंकरपुर भूल स्थित एक गोदाम छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन का सामान बरामद किया है. जिसके बाद टीम ने गोदाम मालिक पर एक लाख रुपये से अधिक जुर्माना लगाया है. वहीं, इस कार्रवाई से बाद से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
नगर पालिका और प्रशासन ने संयुक्त टीम को इस छापेमारी में गोदाम से पॉलिथीन की थैलियां, प्लास्टिक के ग्लास और अन्य सामान बरामद हुआ है. जिसके बाद संयुक्त ने इस सामान को अपने कब्जे में लेकर गोदाम मालिका पर एक लाख का जुर्माना लगाया है.
पढ़ें- बिजली का मीटर उतारने पर बवाल, भीम आर्मी और विद्युत विभाग के अधिकारी आमने-सामने
तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि कि आज सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ रामनगर के शंकरपुर भूल में स्थित गोदाम में संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई की गई. ऐसे में गोदाम से सिंगल यूज प्लास्टिक के बने थैली, कप, प्लेट और कई अवैध सामान बरामद हुआ है. जिसे जब्त करके गोदाम मालिक पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.