रामनगर: उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश के कारण कहीं भूस्खलन हो रहा है तो कहीं लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. ऐसे ही रामनगर के इंदिरा कॉलोनी में एक परिवार गरीबी के कारण जर्जर छत के नीचे रहने को मजबूर है. लगातार हो रही बारिश के कारण छत गिरने का खतरा बना हुआ है. देर रात हुई बारिश से ही छत का एर भाग गिर गया. जिससे एक महिला को गंभीर चोटें भी आई है. पीड़ित ने शासन-प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मदद की गुहार लगाई है.
बता दें कि, रामनगर के इंदिरा कॉलोनी की रहने वाली प्रेमा सती का परिवार जर्जर छत के नीचे रहने को मजबूर है. प्रेमा देवी के पति का 17 वर्ष पूर्व लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रेमा देवी के छत का एक हिस्सा गिर गया. घटना में एक महिला को गंभीर चोटें भी आई हैं. यह घर करीब 60 साल पहले बनाया गया था.
प्रेमा देवी ने बताया कि देर शाम हुई बारिश से प्रेमा देवी के घर में आई ननद के सर पर छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे उसके ननद के सिर पर गंभीर चोट आई है. जिसको मौके पर रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया. घायल के सर में करीब आठ टांके आए. उन्होंने मकान की मरम्मत के लिए क्षेत्रीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता और शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अब पीड़िता मौत के मुंह में रहने को मजबूर है.
पढ़ें: यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही हुई शुरू, मलबा आने से था बाधित
इस मामले में उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी आया है. पटवारी से जांच कराकर जो भी उचित मदद है वो की जाएगी.