रामनगर: कोसी नदी में खनन कार्य में लगे 28 मजदूर डंपर पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गए., जिसमें एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. जबकि 17 घायलों को रामनगर संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रामनगर कोसी नदी में उप खनिज से भरा डंपर पलट गया. जिसमें उप खनिज के ऊपर ही 28 मजदूर बैठे हुए थे, जिसमें 18 लोग घायल हो गए. घायलों में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 17 मजदूरों का इलाज रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है, जिसमें 6 से 7 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.
कोसी नदी के खड़ंजा क्षेत्र में डंपर नदी से आरबीएम भरकर डंपर आ रहा था. डंपर में 28 खनन श्रमिक भी बैठे हुए थे. तभी अचानक नदी में डंपर पलट गया, जिसमें अलीगढ़ निवासी रमेश की दबकर मौत हो गई. हादसे में 18 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए. वहां मौजूद मजदूरों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: घायल पड़ा मिला विलुप्त प्रजाति का उल्लू, वन विभाग ने भेजा रेस्क्यू सेंटर
वहीं, हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनको 108 की मदद से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. एक साथ इतने घायलों के आने से अस्पताल में भी हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रामनगर कोतवाली पुलिस सहित उप जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि आज कोसी नदी के खड़ंजा गेट पर उप खनिज से भरा डंपर 28 मजदूरों को लेकर जा रहा था, तभी अचानक डंपर पलट गया, जिसमें 17 लोग घायल हो गए हैं. जबकि एक की मौत हो गई. इस संबंध में जो विधिक कार्रवाई है, वो की जा रही है.