ETV Bharat / state

Youth Died in Road Accident: होली पर बुझा परिवार का इकलौता चिराग, सड़क हादसे में नौजवान बेटे की मौत

होली के एक दिन पहले एक घर की हंसी खुशी छिन गई. सड़क हादसे में बिन्दुखत्ता निवासी एक परिवार के इकलौता बेटे की मौत हो गई. मृतक शुभम आर्य हादसे के वक्त ड्यूटी पूरी कर अपने एक साथी के साथ घर लौट रहा था कि पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने दोनों युवकों को कुचल दिया.

concept image
concept image
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 4:47 PM IST

हल्द्वानी: पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेल बाबा के पास एक अज्ञात कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम शुभम आर्य बताया जा रहा है. शुभम वन विभाग में सीजनल कर्मी के रूप में काम करता था.

घर का इकलौटा बेटा था शुभमः शुभम आर्य (पुत्र मनोज कुमार आर्य) बिन्दुखत्ता के तिवारीनगर प्रथम का रहने वाला था. शुभम की दो छोटी बहने हैं. इकलौते कमाऊ बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. शुभम वन विभाग के टांडा रेंज में अपने नाना के साथ सीजनल मजदूर के रूप में कार्यरत था. देर शाम वो ड्यूटी समाप्त कर घर को जाने के लिए अपने एक साथी के साथ सड़क के किनारे बेलबाबा मंदिर से निकल रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने दोनों युवकों को कुचल दिया. हादसे में शुभम आर्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें- Three Dead Bodies Found: घर के अंदर मिली मां और दो बच्चों की लाश, जानकारी देने थाने पहुंचा पति

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल शुभम को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शुभम ने दम तोड़ दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस का कहना कि आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही कार सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, बेटे की मौत के बाद परिवार में सन्नाटा पसरा है.

हल्द्वानी: पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेल बाबा के पास एक अज्ञात कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम शुभम आर्य बताया जा रहा है. शुभम वन विभाग में सीजनल कर्मी के रूप में काम करता था.

घर का इकलौटा बेटा था शुभमः शुभम आर्य (पुत्र मनोज कुमार आर्य) बिन्दुखत्ता के तिवारीनगर प्रथम का रहने वाला था. शुभम की दो छोटी बहने हैं. इकलौते कमाऊ बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. शुभम वन विभाग के टांडा रेंज में अपने नाना के साथ सीजनल मजदूर के रूप में कार्यरत था. देर शाम वो ड्यूटी समाप्त कर घर को जाने के लिए अपने एक साथी के साथ सड़क के किनारे बेलबाबा मंदिर से निकल रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने दोनों युवकों को कुचल दिया. हादसे में शुभम आर्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें- Three Dead Bodies Found: घर के अंदर मिली मां और दो बच्चों की लाश, जानकारी देने थाने पहुंचा पति

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल शुभम को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शुभम ने दम तोड़ दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस का कहना कि आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही कार सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, बेटे की मौत के बाद परिवार में सन्नाटा पसरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.