रामनगर: देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. बावजूद इसके कई जगहों पर लापरवाही ज्यादा नजर आ रही है. ये लापरवाही आम लोगों के अलावा जनप्रतिनिधि भी दिखा रहे हैं. ऐसा ही मामाला आज सल्ट विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन देखने को मिला. यहां बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना के समर्थन में की गई जनसभा में सीएम तीरथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, दुष्यंत गौतम जैसे बड़े नेता मौजूद थे. बावजूद इसके यहां कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज प्रचार का आखिरी दिन था. ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी महेश सिंह जीना के समर्थन में सीएम तीरथ सिंह रावत ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जनसभाओं में न तो सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन हुआ, न ही लोग मास्क पहने हुए नजर आये. यहां तक कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक खुद भी बिना मास्क के फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दिये.
पढ़ें- कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- बीजेपी ने की किसानों और गरीबों की उपेक्षा
बीजेपी की इस जनसभा में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी. जनसभा में नेता और कार्यकर्ता दोनों ही बढ़ते कोरोना से बेफिक्र नजर आए. ज्यादातर कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मास्क तक नहीं था और न ही किसी ने कार्यक्रम में सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.