हल्द्वानी: हरेला पर्व और मॉनसून के मद्देनजर हल्द्वानी मंडी परिषद अपने किसानों को 10,000 से अधिक फलदार पेड़ निशुल्क वितरण करने जा रहा है. जिससे किसान अपनी आमदनी मे इजाफा कर सकेंगे. साथी ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं, मंडी समिति ने वृक्षों की डिमांड मांगी है. जिससे समय रहते इन किसानों को पेड़ उपलब्ध कराए जा सके.
हल्द्वानी मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज शाह ने बताया कि मॉनसून सत्र और हरेला पर्व के मद्देनजर मंडी समिति ने निर्णय लिया है. हरेला पर्व के मौके पर जनपद के करीब 10 हजार से अधिक किसानों को फलदार वृक्ष के रूप में आम,कटहल,नींबू, जामुन,लीची सहित कई पौधों को निशुल्क वितरण किया जाएगा. जिससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि उन्नत प्रजाति के यह सभी पेड़ किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे. पंतनगर विश्वविद्यालय से सभी पेड़ों को मंगवाया जाएगा. कैंप के माध्यम से इन किसानों को पौध वितरण किया जाएगा.
पढ़ें: देहरादून: MDDA की 99वीं बैठक में कई अहम बिंदुओं पर लगी मुहर
उन्होंने बताया कि जनपद के रामनगर, कोटाबाग ,गौलापार, लालकुआं ,कालाढूंगी ब्लॉक के किसानों से पौधों की डिमांड मांगी जा रही है. किसान को कौन सी प्रजाति और कौन से पौधे और कितने देने हैं इसका डाटा तैयार किया जा रहा है. हरेला पर सभी पौधों को किसानों को पौधा उपलब्ध करा दिया जाएगा.