रामनगरः उम्र 85 और 90 साल, हाथ कांप रहे हैं, नजरें कमजोर हो चुकी है, लेकिन जुनून और जज्बा कम नहीं हुआ है. जी हां, रामनगर में कोरोना वायरस को हराने के लिए दो वृद्ध महिलाओं का जज्बा देखते ही बन रहा है. जो उम्र की अंतिम पड़ाव में भी मास्क तैयार करने में जुटी हुई हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID- 19) दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस को हराने के लिए कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. वहीं, आम लोग भी अपने स्तर से आगे आ रहे हैं. ऐसा ही मामला रामनगर से सामने आया है. जहां 85 और 90 साल की दो वृद्ध महिलाओं का जबरदस्त जुनून देखने को मिला है. इस उम्र में हाथ कांप रहे हैं, लेकिन वो मास्क तैयार करने में जुटी हैं.
पढ़ें-कोरोना वॉरियर: रियल लाइफ हीरो का हरिद्वार में हुआ फूलों से स्वागत
दरअसल, इन बुजुर्ग महिलाओं का नाम रमा मेहरोत्रा (85) और सुशीला जिंदल (90) है. ये दोनों वृद्ध महिलाएं अपने संसाधनों से ही जरूरतमंदों के लिए मास्क तैयार कर रही है. वहीं, वृद्ध महिलाओं का कहना है कि वो मास्क तैयार कर गरीबों और जरुरतमंदों को अपने बच्चों के माध्यम से निशुल्क वितरित कर रहे हैं. अब तक वो सैकड़ों मास्क बना चुकी है. साथ ही कहा कि सभी को मिलकर कोरोना को हराना है.