रामनगरः नैनीताल के रामनगर में बिना लाइसेंस के संचालित होटल में बासी मांस और गंदगी मिलने पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस, पालिका और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर होटल को बंद करा दिया गया है. साथ ही होटल से बरामद मांस और खाद्य पदार्थों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. यहां होटल में ग्राहकों को बासी मांस से बना भोजन परोसा जा रहा था.
दरअसल, रामनगर में नगर पालिका और पुलिस की टीम ने कबाड़ियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया हुआ है,. इसी कड़ी में रामनगर के भवानीगंज समेत अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित कबाड़ियों की दुकानों पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही कबाड़ियों के सत्यापन की भी जांच की गई.
इसी के तहत टीम रामनगर के भवानीगंज स्थित पहलवान स्क्रैप डीलर के पास पहुंची. जहां कबाड़ी दुकान के पास ही होटल भी संचालित किया जा रहा था. जब टीम स्क्रैप डीलर के पास छापेमारी कार्रवाई कर रही थी तो उस दौरान टीम के सदस्यों को दुकान के अंदर बदबू आई. जिसके बाद टीम ने स्क्रैप डीलर के बगल में चल रहे होटल में छानबीन की तो कई दिन पुराना मांस बरामद हुआ. जिसकी सूचना तत्काल खाद्य अधिकारी को दी गई.
वहीं, सूचना मिलते ही खाद्य निरीक्षक असलम खान मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया. जहां मांस बरामद हुआ. खाद्य निरीक्षक असलम खान ने बताया कि भवानीगंज स्थित पहलवान स्क्रैप डीलर के कबाड़ की दुकान के पास ही एक होटल चल रहा था. जिसमें मांस पाया गया है. जिससे काफी बदबू आ रही थी. जिसका सैंपल लेने के साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बिना फूड लाइसेंस के होटल संचालित किया जा रहा था. जब तक फूड लाइसेंस और होटल को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक होटल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला, दो बाइक सवारों को किया जख्मी