ETV Bharat / state

रामनगर में ग्राहकों को परोसा जा रहा था बासी मांस का भोजन, होटल पर लगा 'ताला' - होटल में बासी मांस और गंदगी

Raid on Hotel in Ramnagar रामनगर में एक होटल में बासी मांस से बने भोजन ग्राहकों को परोसा जा रहा था. इसका पता तब चला जब पालिका और पुलिस की टीम कबाड़ी की दुकान पर सत्यापन अभियान चलाने गई. तभी उन्हें बदबू आई, जिस पर उन्होंने होटल का निरीक्षण किया. जहां होटल बिना लाइसेंस के चलता मिला और मांस भी बरामद हुआ. जिस पर होटल को बंद करा दिया गया है.

Old Meat Recovered From Hotel in Ramnagar
ग्राहकों को परोसा जा रहा बासी मांस का भोजन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 2:08 PM IST

बासी मांस मिलने पर होटल पर कार्रवाई

रामनगरः नैनीताल के रामनगर में बिना लाइसेंस के संचालित होटल में बासी मांस और गंदगी मिलने पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस, पालिका और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर होटल को बंद करा दिया गया है. साथ ही होटल से बरामद मांस और खाद्य पदार्थों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. यहां होटल में ग्राहकों को बासी मांस से बना भोजन परोसा जा रहा था.

दरअसल, रामनगर में नगर पालिका और पुलिस की टीम ने कबाड़ियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया हुआ है,. इसी कड़ी में रामनगर के भवानीगंज समेत अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित कबाड़ियों की दुकानों पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही कबाड़ियों के सत्यापन की भी जांच की गई.

Old Meat Recovered From Hotel in Ramnagar
बिना लाइसेंस होटल चलाने पर कार्रवाई

इसी के तहत टीम रामनगर के भवानीगंज स्थित पहलवान स्क्रैप डीलर के पास पहुंची. जहां कबाड़ी दुकान के पास ही होटल भी संचालित किया जा रहा था. जब टीम स्क्रैप डीलर के पास छापेमारी कार्रवाई कर रही थी तो उस दौरान टीम के सदस्यों को दुकान के अंदर बदबू आई. जिसके बाद टीम ने स्क्रैप डीलर के बगल में चल रहे होटल में छानबीन की तो कई दिन पुराना मांस बरामद हुआ. जिसकी सूचना तत्काल खाद्य अधिकारी को दी गई.

वहीं, सूचना मिलते ही खाद्य निरीक्षक असलम खान मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया. जहां मांस बरामद हुआ. खाद्य निरीक्षक असलम खान ने बताया कि भवानीगंज स्थित पहलवान स्क्रैप डीलर के कबाड़ की दुकान के पास ही एक होटल चल रहा था. जिसमें मांस पाया गया है. जिससे काफी बदबू आ रही थी. जिसका सैंपल लेने के साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बिना फूड लाइसेंस के होटल संचालित किया जा रहा था. जब तक फूड लाइसेंस और होटल को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक होटल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला, दो बाइक सवारों को किया जख्मी

बासी मांस मिलने पर होटल पर कार्रवाई

रामनगरः नैनीताल के रामनगर में बिना लाइसेंस के संचालित होटल में बासी मांस और गंदगी मिलने पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस, पालिका और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर होटल को बंद करा दिया गया है. साथ ही होटल से बरामद मांस और खाद्य पदार्थों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. यहां होटल में ग्राहकों को बासी मांस से बना भोजन परोसा जा रहा था.

दरअसल, रामनगर में नगर पालिका और पुलिस की टीम ने कबाड़ियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया हुआ है,. इसी कड़ी में रामनगर के भवानीगंज समेत अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित कबाड़ियों की दुकानों पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही कबाड़ियों के सत्यापन की भी जांच की गई.

Old Meat Recovered From Hotel in Ramnagar
बिना लाइसेंस होटल चलाने पर कार्रवाई

इसी के तहत टीम रामनगर के भवानीगंज स्थित पहलवान स्क्रैप डीलर के पास पहुंची. जहां कबाड़ी दुकान के पास ही होटल भी संचालित किया जा रहा था. जब टीम स्क्रैप डीलर के पास छापेमारी कार्रवाई कर रही थी तो उस दौरान टीम के सदस्यों को दुकान के अंदर बदबू आई. जिसके बाद टीम ने स्क्रैप डीलर के बगल में चल रहे होटल में छानबीन की तो कई दिन पुराना मांस बरामद हुआ. जिसकी सूचना तत्काल खाद्य अधिकारी को दी गई.

वहीं, सूचना मिलते ही खाद्य निरीक्षक असलम खान मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया. जहां मांस बरामद हुआ. खाद्य निरीक्षक असलम खान ने बताया कि भवानीगंज स्थित पहलवान स्क्रैप डीलर के कबाड़ की दुकान के पास ही एक होटल चल रहा था. जिसमें मांस पाया गया है. जिससे काफी बदबू आ रही थी. जिसका सैंपल लेने के साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बिना फूड लाइसेंस के होटल संचालित किया जा रहा था. जब तक फूड लाइसेंस और होटल को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक होटल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला, दो बाइक सवारों को किया जख्मी

Last Updated : Nov 10, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.