ETV Bharat / state

सीतावनी जोन बना पर्यटकों की पसंद, 3 माह में 25 हजार से ज्यादा लोग घूमे - रामनगर हिंदी समाचर

रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में सैलानियों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है. तीन महीनों में करीब 25,691 सैलानी जिप्सी से सीतावनी जोन की सफारी का आनंद उठा चुके हैं. इन्हीं तीन महीनों में विभाग को 37 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है.

ramnagar
सैलानियों ने किया सीतावनी जोन का रुख
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:52 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ ही रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है. पार्क प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीनों में करीब 13 विदेशी पर्यटकों के अलावा 25,691 भारतीय पर्यटक भी सीतावनी जोन में पहुंचे हैं.

सैलानियों ने किया सीतावनी जोन का रुख.

रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में आने वाले पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है. देश के ही नहीं विदेशों के सैलानी भी सीतावनी जोन पहुंचकर सफारी का आनंद ले रहे हैं. 15 अक्टूबर से कॉर्बेट पार्क के साथ ही वन प्रभाग रामनगर का सीतावनी जोन भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सीतावनी जोन में 25,000 से ज्यादा सैलानी जंगल सफारी का आनंद उठा चुके हैं, जिसमें 13 विदेशी पर्यटक भी सीतावनी जोन की सफारी पर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग ने 60 लीटर कच्ची शराब की नष्ट, तस्कर भागने में कामयाब

वहीं, वन प्रभाग के DFO चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि 15 अक्टूबर से सीतावनी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. जिसमें अक्टूबर 2020 में करीब 3,401 पर्यटक, नवंबर माह में 8,582 पर्यटक और दिसंबर माह में 13,708 से ज्यादा पर्यटक सीतावनी जोन में जिप्सी से जंगल सफारी का आनंद ले चुके हैं. सैलानियों से विभाग को इन 3 महीनों में 37 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं अगर 31 दिसंबर 2020 तक की बात करें, तो सीतावनी जोन में 25,691 पर्यटक जंगल सफारी का आनंद उठा चुके हैं.

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ ही रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है. पार्क प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीनों में करीब 13 विदेशी पर्यटकों के अलावा 25,691 भारतीय पर्यटक भी सीतावनी जोन में पहुंचे हैं.

सैलानियों ने किया सीतावनी जोन का रुख.

रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में आने वाले पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है. देश के ही नहीं विदेशों के सैलानी भी सीतावनी जोन पहुंचकर सफारी का आनंद ले रहे हैं. 15 अक्टूबर से कॉर्बेट पार्क के साथ ही वन प्रभाग रामनगर का सीतावनी जोन भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सीतावनी जोन में 25,000 से ज्यादा सैलानी जंगल सफारी का आनंद उठा चुके हैं, जिसमें 13 विदेशी पर्यटक भी सीतावनी जोन की सफारी पर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग ने 60 लीटर कच्ची शराब की नष्ट, तस्कर भागने में कामयाब

वहीं, वन प्रभाग के DFO चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि 15 अक्टूबर से सीतावनी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. जिसमें अक्टूबर 2020 में करीब 3,401 पर्यटक, नवंबर माह में 8,582 पर्यटक और दिसंबर माह में 13,708 से ज्यादा पर्यटक सीतावनी जोन में जिप्सी से जंगल सफारी का आनंद ले चुके हैं. सैलानियों से विभाग को इन 3 महीनों में 37 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं अगर 31 दिसंबर 2020 तक की बात करें, तो सीतावनी जोन में 25,691 पर्यटक जंगल सफारी का आनंद उठा चुके हैं.

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.