रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में न सिर्फ बाघों का कुनबा बढ़ रहा है, बल्कि मगरमच्छों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. हालांकि घड़ियाल और उदबिलाऊ की संख्या में पहले के मुकाबले थोड़ी कमी आई है.
सीटीआर के मुताबिक कॉर्बेट के बीच से बहने वाली रामगंगा नदी और उसके आसपास के क्षेत्र में घड़ियाल, मगरमच्छ और उदबिलाऊ की गणना का काम फरवरी में पूरा कर लिया गया था. जिसके आंकड़े सीटीआर ने अब जारी किए है.
पढ़ें- रामनगर: बढ़ रहा हाथियों का कुनबा, कॉर्बेट पार्क प्रशासन खुश
सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि साल 2009 में कुल 120 घड़ियाल और मगरमच्छ कॉर्बेट में देखे गए थे. इस बार तीनों प्रजातियों की गणना का काम जनवरी और फरवरी माह पूरा कर लिया गया था. इस बार कॉर्बेट में 75 घड़ियाल , 145 मगरमच्छ और 133 उदबिलाऊ देखे गए है.
निदेशक राहुल ने कहा कि मगरमच्छ की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि घड़ियाल और उदबिलाऊ की संख्या में कमी आयी है. क्योंकि जिन दिनों ये गणना का कार्य किया गया था. उन दिनों बारिश हो रही थी. जिस कारण इनकी संख्या का सही आंकलन नहीं किया गया. ये पूरा डेटा चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन को भेज दिया गया है.