रामनगर: देश में बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर रविवार को छात्रों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जाहिर किया. एनएसयूआई के छात्रों ने सीएम के रामनगर पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के रामनगर आगमन पर विरोध किया जताया है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ये विरोध प्रदर्शन देश में बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षा के घटते स्तर को लेकर किया.
ये भी पढ़ें: मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग की नई पहल, युवाओं को करेगा प्रशिक्षित
छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पाल सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी और काले झंडे लेकर लखनपुर पहुंचे, जहां से वो महाविद्यालय में मुख्यमंत्री के लिए बनाए गए हैलीपेड पर पहुंचने का प्रयास करने लगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में मौजूद पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं का प्रयास विफल करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. साथ ही रामनगर में आयोजित जनसभा और अन्य कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के रामनगर जाने के बाद हिरासत में लिए सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया.