हल्द्वानी: रामपुर काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है. हल्द्वानी में जिला प्रशासन ने 78 भवन मालिकों को 1 हफ्ते में घर तोड़ने का नोटिस दे दिया है. दरअसल, लालकुआं से हल्द्वानी तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के चौड़ीकरण की जद में आ रहे 53 पक्के भवन और 25 कच्चे भवन को प्रशासन ने चिन्हित कर हर हालत में खाली करने को कहा है.
उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई ने बताया कि सभी चिन्हित भवन मालिकों ने सरकार से मुआवजा ले लिया है. बावजूद इसके भी लोग अपने घर नहीं तोड़ रहे हैं. ऐसे में सभी भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. एसडीएम के मुताबिक अगर नोटिस मिलने के एक हफ्ते के अंदर लोगों ने स्वयं अपने घरों को तोड़ना शुरू नहीं किया तो प्रशासन जेसीबी से सारे अतिक्रमण को ध्वस्त कर देगी.
बता दें कि रामपुर से काठगोदाम तक बनने वाले 92 किलोमीटर लंबी एनएच चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है. चौड़ीकरण में सड़क किनारे बसे घर बाधा बन रहे हैं. इस वजह से इन्हें चिन्हित कर हटाने के लिए कहा गया था. मुआवजा वितरण करने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा अबतक नहीं हटाया है, जिस वजह से चौड़ीकरण कार्य प्रभावित हो रहा है.