ETV Bharat / state

रामनगर: अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों को बीते 4 माह से नहीं मिला वेतन - रामनगर शिक्षकों को वेतन समाचार

नैनीताल के रामनगर के अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा ने कहा जल्द यदि वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगा.

ramnagar nainital teachers salary issue
वेतन ना मिलने से नाराज शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:53 PM IST

रामनगर: अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को बीते 4 माह से वेतन न मिलने से गुस्साए शिक्षकों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन भेजते हुए शिक्षकों ने आरोप लगाया कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक अन्य कर्मचारी शिक्षकों की तरह ही कोविड-19 की ड्यूटी पर पूरी तरीके से तैनात हैं. वह ड्यूटी कर रहे हैं उसके बावजूद उन्हें पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है.

ज्ञापन देने के बाद हुई संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा ने कहा जल्द यदि वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगा. उन्होंने कहा सरकार एक ओर बड़े बड़े वादे कर रही है दूसरी ओर वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. संजीव शर्मा ने कहा कि घर की स्थिति ऐसी हो गई है कि अब घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है. हमें मई माह से वेतन नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें-'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' मनाना पड़ा भारी, NSUI प्रदेश अध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने कहा शिक्षक संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन में अशासकीय विद्यालयों में कार्य करने वाले शिक्षकों को वेतन दिए जाने की मांग की गई है. इसे उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा.

रामनगर: अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को बीते 4 माह से वेतन न मिलने से गुस्साए शिक्षकों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन भेजते हुए शिक्षकों ने आरोप लगाया कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक अन्य कर्मचारी शिक्षकों की तरह ही कोविड-19 की ड्यूटी पर पूरी तरीके से तैनात हैं. वह ड्यूटी कर रहे हैं उसके बावजूद उन्हें पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है.

ज्ञापन देने के बाद हुई संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा ने कहा जल्द यदि वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगा. उन्होंने कहा सरकार एक ओर बड़े बड़े वादे कर रही है दूसरी ओर वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. संजीव शर्मा ने कहा कि घर की स्थिति ऐसी हो गई है कि अब घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है. हमें मई माह से वेतन नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें-'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' मनाना पड़ा भारी, NSUI प्रदेश अध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने कहा शिक्षक संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन में अशासकीय विद्यालयों में कार्य करने वाले शिक्षकों को वेतन दिए जाने की मांग की गई है. इसे उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.