हल्द्वानी: त्योहारी सीजन में अगर आप छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि त्योहारी सीजन में काठगोदाम से चलने वाली सभी ट्रेनों में दीपावली और छठ पूजा तक सीटें फुल हो चुकी है. यही नहीं इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट की बुकिंग भी बंद हो चुकी है.
बता दें कि इसका सबसे ज्यादा असर काठगोदाम से चलने वाली लंबी दूरी की बाघ एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों में देखने को मिल रहा है. काठगोदाम से चलने वाली सभी ट्रेनों में एसी फर्स्ट क्लास, एसी सेकेंड क्लास और थर्ड एसी के साथ स्लीपर की सभी सीटें फुल हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-बीजेपी में भितरघातियों पर सख्तीः महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष समेत 4 कार्यकर्ता को निकाला बाहर
यही नहीं इन ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट टिकट की बुकिंग भी बंद हो चुकी है. काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन राय का कहना है कि अलावा रानीखेत एक्सप्रेस में भी 31 अक्टूबर तक सभी बर्थ फुल हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-विश्व डाक दिवस: समय के साथ बदल गई चिट्ठी, आज भी सहेज कर रखे हैं 50 साल पुराने डाक टिकट
स्टेशन अधीक्षक राय का कहना है कि बाघ एक्सप्रेस के साथ-साथ रानीखेत एक्सप्रेस में त्योहारी सीजन के मद्देनजर एक-एक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई है. ऐसे में काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में एक कोच के अलावा और अतिरिक्त कोच लगाने में कठिनाई साबित हो रही है, क्योंकि स्टेशन का स्पेस कम है. ऐसे में अतिरिक्त कोच नहीं लगाया जा सकता है.