रामनगर: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही लोगों को बेवजह बाहर न घूमने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग सड़कों पर वाहनों से दौड़ते या घूमते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा, प्रदेश भर में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन
प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन को लेकर रामनगर में बाजार पूरी तरह बंद रहा. इस दौरान मेडिकल स्टोर, दूध-दही की दुकानों को मुक्त रखा गया है.
रामनगर के भगत सिंह चौक के आसपास लोग बेवजह घूमते दिखाई दिए. पुलिस के समझाने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं और कोरोना से कई लोगों की मौत हो चुकी है.