हल्द्वानी: नवनियुक्त डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल का चार्ज ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद डीआईजी ने कुमाऊं मंडल में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था देने की बात कही है. नीलेश भरणे उत्तराखंड कैडर के साल 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
बता दें कि नीलेश आनंद भरणे उधम सिंह नगर के एसएसपी भी रह चुके हैं. साथ ही देहरादून में ट्रैफिक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. आईपीएस नीलेश आनंद भरणे की साहित्य में विशेष रुचि है. वह अब तक दो पुस्तकें लिख चुके हैं. साल 2005 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नीलेश भरणे प्रतिनियुक्ति में महाराष्ट्र गए हुए थे. जहां उन्होंने लॉकडाउन में बेहतर काम किए. जिसकी वजह से चर्चा का विषय रहे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कई IAS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में डीआईजी क्राइम ब्रांच के पद पर रहते हुए पुलिसिंग के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई. अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ लॉकडाउन के बाद नागपुर में फंसे श्रमिकों, छात्र-छात्राओं, गरीब और असहाय लोगों को दिन-रात खाद्य सामग्री मुहैया कराने का काम किया. वहीं, उन्होंने कुमाऊं मंडल में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था देने की बात कही.