रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कोरोना की वजह से एक मई से पूरी तरह बंद है. ऐसे में नियमानुसार कॉर्बेट के ढिकाला जोन में नाइट स्टे 15 नवंबर तक बंद कर दिया गया है. क्योंकि 15 जून से वर्षाकाल माना जाता जाता है. जंगल में बारिश होने पर कॉर्बेट पार्क में नदी-नाले उफान पर रहते हैं और कच्चे मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है.
कॉर्बेट प्रशासन हर साल वर्षाकाल में 15 जून से 15 नवंबर तक कॉर्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, झिरना, ढेला, सुल्तान आदि क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए नाइट स्टे की सुविधा बंद कर देता है. इसके साथ 15 जून से 15 नवंबर तक कॉर्बेट के प्रसिद्ध जोन ढिकाला जोन में डे विजिट सफारी भी बंद कर दी जाती है. जबकि कॉर्बेट के गर्जिया, दुर्गा देवी, बिजरानी जोन डे विजिट के लिए 30 जून तक खुले रहते हैं. ऐसे में अगर सरकार फिर से कॉर्बेट पार्क खोलने की इजाजत देती है तो केवल 30 जून तक के लिए ही बिजरानी, गर्जिया, दुर्गा देवी जोन में पर्यटकों की एंट्री हो पाएगी.
पढ़ें: देश की दूसरी सबसे ऊंची नंदादेवी की चोटियों पर पहली बार नारी शक्ति का 'पहरा'
कॉर्बेट के तीनों गेट भी पर्यटकों के लिए एक जुलाई से मॉनसून की वजह से बंद कर दिए जाते हैं. ये गेट 15 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए दोबारा खुलते हैं. जबकि ढिकाला जोन 15 नवंबर से नाइट स्टे के लिए और डे विजिट के लिए पर्यटकों के लिए खोला जाता है.