ETV Bharat / state

नैनों से निकली अश्रुधार ने बना डाली थी झील, शिव-सती के प्रेम और वियोग की कहानी बयां करता है ये मंदिर

नैनीताल जिले में नैनी झील के उत्तरी किनारे पर नैना देवी मंदिर स्थित है. 1880 में भूस्‍खलन से यह मंदिर नष्‍ट हो गया था. बाद में इसे दोबारा बनाया गया. यहां देवी सती के शक्ति रूप की पूजा की जाती है. मंदिर में दो नेत्र हैं,  जो नैना देवी को दर्शाते हैं.

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 8:00 AM IST

नैना देवी मंदि

नैनीतालः आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं. हिंदू धर्म में नवरात्र के नौ दिन बेहद पवित्र बताए गए हैं. हम आपको नौ दिनों तक प्रदेश के नौ खास देवी मंदिरों के स्थापना के पीछे की पौराणिक कहानी बताएंगे. आज हम बात करते हैं नैनीताल के नैना देवी मंदिर के बारे में.


नैनीताल जिले में नैनी झील के उत्तरी किनारे पर नैना देवी मंदिर स्थित है. 1880 में भूस्‍खलन से यह मंदिर नष्‍ट हो गया था. बाद में इसे दोबारा बनाया गया. यहां देवी सती के शक्ति रूप की पूजा की जाती है. मंदिर में दो नेत्र हैं, जो नैना देवी को दर्शाते हैं. नैनी झील के बारें में माना जाता है कि जब शिव सती की मृत देह को लेकर आकाश मार्ग से कैलाश पर्वत जा रहे थे. उस वक्त देवी सती के नयन धरती पर गिरे थे, यही स्थान नैना देवी मंदिर कहलाया.

नैना देवी मंदिर की पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार हिमालय के राजा दक्ष प्रजापति की पुत्री सती का विवाह शिव से हुआ था. शिव को दक्ष प्रजापति पसन्द नहीं करते थे. परन्तु वह देवताओं के आग्रह को टाल नहीं सकते थे. इसलिए उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह न चाहते हुए भी शिव के साथ कर दिया.


एक बार दक्ष प्रजापति ने सभी देवताओं को अपने यहां यज्ञ में बुलाया, परन्तु अपने दामाद शिव और बेटी को निमन्त्रण तक नहीं दिया. लेकिन, पिता की लाडली सती को लगा कि पिता उन्हें बुलाना भूल गए. हठ करके सती पिता द्वारा आयोजित भव्य यज्ञ में पहुंची. यज्ञ हरिद्वार स्थित कनखल में चल रहा था, जिसमें सभी देवी-देवता पहुंचे थे.

naina devi temple nainital
नैनीताल का प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर.


जब सती यज्ञ स्थल पहुंची तो उसे आभास हुआ कि उसके पति शिव और उसके लिए कोई भी स्थान नहीं है, ऐसे में उन्हें आभास हुआ कि पिता उनकी और शिव की उपस्थिति यज्ञ में नहीं चाहते थे. जब दक्ष प्रजापति की नजर सती पर पड़ी तो उन्होंने सती का तिरस्कार किया. मारे गुस्से से सती ने यज्ञ में ही खुद को भस्म करने का फैसला लिया. सती ने यज्ञ स्थल पर ही अग्नि में समाधि ली और अपने प्राण त्याग दिए.

ये भी पढ़ेंः इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना, पूरी हो जाएगी हर मनोकामना

सती की मौत से यज्ञ स्थल पर खलबली मच गई. जब शिव को सती की मौत का पता लगा तो वे बेहद क्रोधित हुए, उन्होंने अपने गणों को दक्ष प्रजापति की हत्या करने का आदेश दिया. शिव गणों ने यज्ञ स्थल में दक्ष प्रजापति की सेना का सर्वनाश कर दिया. देवी-देवताओं ने महादेव से प्रार्थना की और उनके क्रोध को शान्त किया. दक्ष प्रजापति ने भी क्षमा मांगी. शिव ने उनको भी आशीर्वाद दिया.


परन्तु सती के जले हुए शरीर को देखकर उनका वैराग्य उमड़ पड़ा. उन्होंने सती के जले हुए शरीर को कन्धे पर डालकर आकाश भ्रमण करना शुरू कर दिया. कहा जाता है कि शिव के इस हाल को देखते हुए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से सती के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. ऐसी स्थिति में धरती पर सती के अंग जहां-जहां गिरे, वे शक्तिपीठ कहलाए.


कहा जाता है कि नैनीताल में सती के नयन गिरे थे. नयनों की अश्रुधार ने यहां पर ताल का रूप ले लिया, तबसे यहां पर शिव पत्नी सती की पूजा नैनादेवी के रूप में की जाती है.

नैनीतालः आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं. हिंदू धर्म में नवरात्र के नौ दिन बेहद पवित्र बताए गए हैं. हम आपको नौ दिनों तक प्रदेश के नौ खास देवी मंदिरों के स्थापना के पीछे की पौराणिक कहानी बताएंगे. आज हम बात करते हैं नैनीताल के नैना देवी मंदिर के बारे में.


नैनीताल जिले में नैनी झील के उत्तरी किनारे पर नैना देवी मंदिर स्थित है. 1880 में भूस्‍खलन से यह मंदिर नष्‍ट हो गया था. बाद में इसे दोबारा बनाया गया. यहां देवी सती के शक्ति रूप की पूजा की जाती है. मंदिर में दो नेत्र हैं, जो नैना देवी को दर्शाते हैं. नैनी झील के बारें में माना जाता है कि जब शिव सती की मृत देह को लेकर आकाश मार्ग से कैलाश पर्वत जा रहे थे. उस वक्त देवी सती के नयन धरती पर गिरे थे, यही स्थान नैना देवी मंदिर कहलाया.

नैना देवी मंदिर की पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार हिमालय के राजा दक्ष प्रजापति की पुत्री सती का विवाह शिव से हुआ था. शिव को दक्ष प्रजापति पसन्द नहीं करते थे. परन्तु वह देवताओं के आग्रह को टाल नहीं सकते थे. इसलिए उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह न चाहते हुए भी शिव के साथ कर दिया.


एक बार दक्ष प्रजापति ने सभी देवताओं को अपने यहां यज्ञ में बुलाया, परन्तु अपने दामाद शिव और बेटी को निमन्त्रण तक नहीं दिया. लेकिन, पिता की लाडली सती को लगा कि पिता उन्हें बुलाना भूल गए. हठ करके सती पिता द्वारा आयोजित भव्य यज्ञ में पहुंची. यज्ञ हरिद्वार स्थित कनखल में चल रहा था, जिसमें सभी देवी-देवता पहुंचे थे.

naina devi temple nainital
नैनीताल का प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर.


जब सती यज्ञ स्थल पहुंची तो उसे आभास हुआ कि उसके पति शिव और उसके लिए कोई भी स्थान नहीं है, ऐसे में उन्हें आभास हुआ कि पिता उनकी और शिव की उपस्थिति यज्ञ में नहीं चाहते थे. जब दक्ष प्रजापति की नजर सती पर पड़ी तो उन्होंने सती का तिरस्कार किया. मारे गुस्से से सती ने यज्ञ में ही खुद को भस्म करने का फैसला लिया. सती ने यज्ञ स्थल पर ही अग्नि में समाधि ली और अपने प्राण त्याग दिए.

ये भी पढ़ेंः इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना, पूरी हो जाएगी हर मनोकामना

सती की मौत से यज्ञ स्थल पर खलबली मच गई. जब शिव को सती की मौत का पता लगा तो वे बेहद क्रोधित हुए, उन्होंने अपने गणों को दक्ष प्रजापति की हत्या करने का आदेश दिया. शिव गणों ने यज्ञ स्थल में दक्ष प्रजापति की सेना का सर्वनाश कर दिया. देवी-देवताओं ने महादेव से प्रार्थना की और उनके क्रोध को शान्त किया. दक्ष प्रजापति ने भी क्षमा मांगी. शिव ने उनको भी आशीर्वाद दिया.


परन्तु सती के जले हुए शरीर को देखकर उनका वैराग्य उमड़ पड़ा. उन्होंने सती के जले हुए शरीर को कन्धे पर डालकर आकाश भ्रमण करना शुरू कर दिया. कहा जाता है कि शिव के इस हाल को देखते हुए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से सती के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. ऐसी स्थिति में धरती पर सती के अंग जहां-जहां गिरे, वे शक्तिपीठ कहलाए.


कहा जाता है कि नैनीताल में सती के नयन गिरे थे. नयनों की अश्रुधार ने यहां पर ताल का रूप ले लिया, तबसे यहां पर शिव पत्नी सती की पूजा नैनादेवी के रूप में की जाती है.

Intro:देहरादून -देश भर में 6 अप्रेल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है । ऐसे में राजधानी देहरादून के बाजारों में नवरात्रों की रौनक साफ देखने को मिल रही है । बाजार पूरी तरह से पूजा सामग्री से सज चुके हैं।

बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रों के आगाज़ के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है। इस दौरान अगले 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है।


Body:गौरतलब है कि शक्ति की देवी मां दुर्गा के 9 अलग अलग रूप है । ऐसे में 6 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र में इन पूरे 9 दिनों तक माता के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाएगी।

यह है मां दुर्गा के नौ रूपों के नाम-

प्रथम नवरात्र -शैलपुत्री

द्वितीय नवरात्र- ब्रह्मचारिणी

तृतीय नवरात्र चंद्रघंटा

चतुर्थी नवरात्रि कुष्मांडा

पंचमी नवरात्र स्कंदमाता

षष्टि नवरात्र कात्यायनी

सप्तमी नवरात्र- कालरात्रि

अष्टमी नवरात्र महागौरी

नवमी नवरात्रि सिद्धिदात्री

पंडित विष्णु भट्ट जी के अनुसार क्योंकि चैत्र नवरात्र से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती इसलिए सभी भक्तजन नवरात्रों में शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं । वहीं माता अपने भगतों से प्रसन्न होकर उन्हें सुख समृद्धि का आशिर्वाद प्रदान करती है ।

बाइट- विष्णु भट्ट पंडित जी


Conclusion:बता दें कि नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना का भी विधान हैं । लेकिन यह कलश स्थापना शुभ मुहूर्त देखकर ही की जानी चाहिए । इस बार चैत्र नवरात्र में कलश स्थापना का शुभ समय सुबह 6:09 से लेकर सुबह 10:19 के बीच बताया जा रहा है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.