हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बजरी कंपनी निवासी एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि बजरी कंपनी की रहने वाली 19 वर्षीय नवविवाहिता राधा की 3 महीने पहले ही रॉबिन गिल से शादी हुई थी. देर रात नवविवाहिता की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद परिवार वाले उसे सुशीला तिवारी अस्पता ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि संभवत नवविवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाया है.
पढ़ें- आज रक्षामंत्री मूनाकोट से शुरू करेंगे शहीद सम्मान यात्रा, ये रहा कार्यक्रम
नवविवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, अभी तक किसी भी तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.