ETV Bharat / state

ऋषिकेश में निर्दयी मां ने नवजात को जंगल में छोड़ा, घंटों रोता-बिलखता रहा बच्चा

नवजात को पहले राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. लेकिन नवजात की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया.

rishikesh
नवजात को अस्पताल में कराया भर्ती
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 7:45 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. गट्टू घाट के पास झरने के किनारे जंगल में एक युवक को नवजात बच्चा कंबल में लिपटा हुआ मिला. उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को लक्ष्मण झूला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया गया.

ऋषिकेश में निर्दयी मां ने नवजात को जंगल में छोड़ा.

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह के एक युवक गट्टू घाट के पास मॉर्निंग वॉक करने गया था. तभी उसकी नजर झरने के किनारे जंगल में पड़े नवजात पर पड़ी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नवजात को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

पढ़ें- हरिद्वार: आत्महत्या करने जा रहे साधु को पुलिस ने बचाया

राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर शुभम मुयाल ने बताया कि बच्चा दो दिन का है. जिसे लगभग 4 घंटे पहले जंगल में छोड़ा गया होगा. ठंड होने की वजह से बच्चे को सर्दी जुकाम हो गया है. यदि थोड़ी और देर होती तो उसको हाइपोथर्मिया भी हो सकता था.

लक्ष्मण झूला थाने के एसआई डीएस बिष्ट ने कहा कि वे इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं. ताकि उस व्यक्ति की पहचान हो सके, जिसने नवजात को जंगल में छोड़ा है.

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. गट्टू घाट के पास झरने के किनारे जंगल में एक युवक को नवजात बच्चा कंबल में लिपटा हुआ मिला. उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को लक्ष्मण झूला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया गया.

ऋषिकेश में निर्दयी मां ने नवजात को जंगल में छोड़ा.

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह के एक युवक गट्टू घाट के पास मॉर्निंग वॉक करने गया था. तभी उसकी नजर झरने के किनारे जंगल में पड़े नवजात पर पड़ी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नवजात को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

पढ़ें- हरिद्वार: आत्महत्या करने जा रहे साधु को पुलिस ने बचाया

राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर शुभम मुयाल ने बताया कि बच्चा दो दिन का है. जिसे लगभग 4 घंटे पहले जंगल में छोड़ा गया होगा. ठंड होने की वजह से बच्चे को सर्दी जुकाम हो गया है. यदि थोड़ी और देर होती तो उसको हाइपोथर्मिया भी हो सकता था.

लक्ष्मण झूला थाने के एसआई डीएस बिष्ट ने कहा कि वे इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं. ताकि उस व्यक्ति की पहचान हो सके, जिसने नवजात को जंगल में छोड़ा है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.