रामनगर: रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर जाने के बाद शनिवार को अस्पताल में नए मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर मणि भूषण पंत ने अपना कार्यभार संभाला लिया है. वहीं, पहले से संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ. बीडी जोशी को सीएमओ बागेश्वर का चार्ज दे दिया गया है.
आपको बता दें कि रामनगर संयुक्त चिकित्सालय अपनी बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते रेफर सेंटर के लिए जाना जाता था. वहीं, पीपीपी मोड पर जाने से लोगों को यह आस है कि अब चिकित्सालय में ही सारी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, आज नए एमएस ने कार्यभार संभालते हुए ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि अस्पताल में हमारी पहली प्राथमिकता ये रहेगी कि जो अस्पताल रेफर सेंटर से जाना जाता था, अब उसमें लोगों को अच्छा इलाज मिलेगा और अस्पताल में कुछ ही दिनों में सर्जरी भी शुरू कर दी जाएगी.
पढ़े- भारतीय वायुसेना को मिली पांच अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप
वहीं, डॉक्टर मणि भूषण ने बताया कि पहले इस अस्पताल में ब्लड स्टोर भी होता था, लेकिन अब हम अस्पताल में ब्लड बैंक भी बनाने जा रहे है, ताकि मरीजों को ब्लड के लिए बाहर ना जाना पड़े.