हल्द्वानी: सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में विश्व बैंक की मदद से नई सीटी स्कैन मशीन लगने जा रही है. इसके लिए पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ऐसे में अस्पताल में संचालित हो रही 15 साल पुरानी सीटी स्कैन मशीन से अब निजात मिलेगी. क्योंकि 15 साल पुरानी मशीन बार-बार खराब होने के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि विश्व बैंक की मदद से 160 स्लाइड की नई सीटी स्कैन मशीन दिसंबर तक लग जाएगी. मशीन की कीमत 9 करोड़ से अधिक हैं. नई मशीन लगने के लिए शासन से आदेश आ चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द मशीन लग जाएगी, जिसके बाद बार-बार खराब हो रही वर्षों पुरानी मशीन से निजात मिलेगी. साथ ही रोजाना होने वाले सीटी स्कैन की संख्या में भी वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें-आजादी के बाद पहली बार बिजली से रोशन हुआ सेला गांव, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
उन्होंने बताया कि पुरानी मशीन से रोजाना जहां 28 मरीजों का ही सीटी स्कैन हो पाता था, नई मशीन के आ जाने के बाद से सीटी स्कैन की संख्या में वृद्धि होगी और मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नई मशीन के इंस्टॉल और संचालन के लिए अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की जा रही है.