रामनगर: कहते हैं अगर सच्ची लगन से किसी काम में जुटा जाए तो कुछ भी असंभव नहीं. रामनगर की पशु चिकित्सक नेहा जोशी ने इसे साबित कर दिखाया है. नेहा ने कौन बनेगा करोड़पति में 12 लाख 50 हजार रुपये जीते हैं. केबीसी का ये एपिसोड 23 अगस्त को रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. उनकी इस उपलब्धि पर रामनगर की जनता में खुशी की लहर है.
बता दें, नेहा ने 11 सवालों का सही जवाब दिया. 12वें सवाल में लाइफ लाइन खत्म होने पर उन्होंने गेम छोड़ दिया. नेहा जोशी रामनगर के ग्राम धनोरा की रहने वाली हैं. वर्तमान में चंपावत में बतौर पशु चिकित्सक तैनात हैं. नेहा के पति राहुल जोशी भी चंपावत में ही पशु प्रजनन केंद्र में कार्यरत हैं.
पढ़ें- देहरादून में Sputnik-V से वैक्सीनेशन शुरू, पहले दिन 100 लोगों को लगा टीका
नेहा जोशी का अगस्त में केबीसी के लिए का चयन हुआ था. 11 व 12 अगस्त को वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी थी, जिस का कार्यक्रम 23 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित होगा. नेहा ने बताया अमिताभ बच्चन ने कॉर्बेट पार्क घूमने और बाघों को देखने की इच्छा भी जताई.