रामनगरः एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में एनसीसी की 'ए' प्रमाणपत्र परीक्षा कराई गई. परीक्षा में 184 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया. परीक्षा में करीब आधा दर्जन इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स बैठे थे.
रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर में एनसीसी की (ए) प्रमाण पत्र परीक्षा संपादित की गई. 79 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एसबी मलांगी के निर्देशन में परीक्षा कराई गई. परीक्षा में कुल 184 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया. इस केंद्र पर संपन्न हुई परीक्षा में एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर, ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला, राजकीय इंटर कॉलेज करनपुर, राजकीय इंटर कॉलेज गोजानी, राजकीय इंटर कॉलेज मलधन, राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के माननीय कितने गंभीर? नियमों की दुहाई देने वाले खुद कोविड पॉजिटिव
लिखित परीक्षा के बाद ड्रिल एफसी और बीसी, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग के प्रायोगिक परीक्षा संपन्न की गई. साथ ही साथ कमान अधिकारी एसबी मलांगी ने विद्यालय के सीनियर डिवीजन के कैडेट्स को एनडीए के द्वारा सेना में अफसर बनने के लिए प्रेरित भी किया.