हल्द्वानी: रुद्रपुर से काठगोदाम के बीच बनने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पिछले 3 सालों से खस्ताहाल हालत में है. आलम यह है कि 3 सालों से निर्माण कार्य ठप पड़ा है. जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. अधूरे सड़क के निर्माण के चलते जगह-जगह हाईवे छतिग्रस्त हो चुका है. बड़े-बड़े गड्ढों के चलते हाईवे पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है.
गौर हो कि लालकुआं से हल्द्वानी के बीच सबसे ज्यादा हाईवे बदहाली के दौर से गुजर रहा है, जहां 18 किलोमीटर में 15 डायवर्जन बनाए गए हैं. जबकि, 16 जगहों पर सड़क नाम की कोई चीज नहीं है. हल्द्वानी से काठगोदाम तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का फरवरी 2016 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुभारंभ किया था.
पढ़ें-सावन में कांवड़ियों पर नजर: बॉर्डर, गंगा घाटों पर तैनात हैं 900+ पुलिसकर्मी
रुद्रपुर से काठगोदाम तक 43 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना था. लेकिन 5 साल बाद भी सड़क का काम अधूरा पड़ा है. 5 सालों में मात्र 40% राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो पाया है. यही नहीं साल 2019 में सड़क का लोकार्पण किया जाना था. लेकिन 3 सालों से काम अधर में लटका हुआ है, जो हादसों को दावत दे रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 105 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल का कहना है कि तीन पानी से लेकर काठगोदाम तक भूमि हस्तांतरण में कुछ अड़चन रही है. जिसके चलते हाईवे निर्माण में देरी हो रही है. हाईवे पर गड्ढों को भरने के लिए एनएचआई को निर्देशित किया गया है.