हलद्वानीः राष्ट्रीय राजमार्ग 109 राहगीरों के लिए जानलेवा बना हुआ है. 2 साल पहले शुरू हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण अभी भी अधर में लटका हुआ है. ऐसे में सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त है. जो हादसों का सबब बन रही है. वहीं, जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस निर्माण की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड को मिला रणजी मैचों की मेजबानी का मौका, पढ़ें पूरी खबर
हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोग हादसों का शिकार होकर अपनी जान गवां चुके हैं. बरसात के कारण सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि पता नहीं चल रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को हो रही है. दोपहिया वाहन चालक गड्ढे से बचने के चक्कर में आए दिन चोटिल हो रहे हैं.
वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि निर्माणदाई संस्था को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में भूमि अधिग्रहण में भी कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. मुआवजा लेने के बावजूद भी कुछ लोग भूमि को हस्तांतरित नहीं किया है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ताकी सड़क निर्माण का कार्य समय से पूरा किया जा सके.