कालाढूंगीः नैनीताल जिले की कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के सभासद के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नसीम जहां जीत गईं है. उन्होंने उपचुनाव में 336 मत हासिल कर 180 मतों से जीत दर्ज की. जबकि, उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी नगमा को मात्र 156 मत ही मिले.
बता दें कि कालाढूंगी वार्ड नंबर 4 सभासद पद के लिए 12 जून को उपचुनाव हुए थे. तहसील सभागार में निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली की देखरेख में मतों की गिनती की गई. जिसके बाद नसीम जहां को विजयी घोषित किया गया. नसीम जहां इससे पहले सभासद भी रह चुकीं हैं. इस दौरान नसीन जहां ने लोगों की सेवा को प्राथमिकता देने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः 'मैं पुष्कर सिंह धामी...शपथ लेता हूं', आखिरकार 'विधायक' बन गए मुख्यमंत्री
निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली ने बताया कि 577 में से कुल 503 मत पड़े थे. जिनकी गिनती आज की गई. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी नसीम जहां को 336 और कांग्रेस प्रत्याशी नगमा को 156 मत मिले हैं. जबकि, 6 मत नोटा को पड़े और 5 मत रद्द हुए हैं. मतगणना के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, नसीम जहां की जीत पर उनके समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई.