नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन में मौसम जितना खुशगवार है. रात में उतना ही ज्यादा ठंडा है. आम आदमी के साथ नैनीताल जू (Nainital Zoo) के ये जानवर भी ठंड से परेशान हैं, दिन में ये जानवर धूप का लुत्फ उठा रहे हैं, तो सर्द रातों की ठंडक इन बेजूबानों को परेशान कर रही है.
बाड़ों में कैद इन जानवरों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रशासन (Nainital Zoo Administration) कई उपाय करने में जुटा है. काले भालुओं को विशेष तौर पर अतिरिक्त शहद और गुड़ दिया जा रहा है. वहीं, कैट फैमली के जानवरों को दिये जाने वाले प्रोटीन युक्त मांस की मात्रा भी बढ़ा दी गई है. साथ ही प्राणी उद्यान के पक्षियों को अतिरिक्त मात्रा में अंडे दिये जा रहे हैं, पक्षियों के शरीर में गर्मी बनी रहे.
पढ़ें- उत्तराखंड: ठंड का कहर जारी, आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल
इसके अलावा जानवरों के लिये सर्द हवाएं भी बेहद मुसीबत खड़ी कर रही हैं. उंचाई पर स्थित होने के कारण प्राणी उद्यान क्षेत्र में तेज हवाएं चलती रहती हैं. इन सर्द हवाओं से जानवरों को बचाने के लिये सभी बाड़ों को सुबह और शाम के वक्त हवा रोधी कपड़ों से ढके जा रहे हैं. वहीं बंगाल टाइगर, गुलदार और भालू को ठंड से बचाने के लिए उनके बाड़ों में ब्लोवर लगवाए गए है ताकि इन जानवरों के बाड़ों को गर्म रखा जा सके.