ETV Bharat / state

सालों से एक ही थाने में जमे पुलिस कर्मियों का होगा ट्रांसफर, कमेटी गठित

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 2:22 PM IST

नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर को लेकर कमेटी गठित की है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए जाएंगे.

Committee constituted on police transfer
पुलिस ट्रांसफर पर कमेटी गठित

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस में पिछले कई वर्षों से ट्रांसफर नहीं हुए हैं. इसी को देखते हुए नैनीताल जनपद में वर्षों से एक ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया जाएगा. नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने पुलिस ट्रांसफर को लेकर कमेटी गठित की है.

एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा है कि नैनीताल जनपद में बहुत से पुलिसकर्मी कई वर्षों से एक ही थानों में तैनात हैं, जिसको लेकर एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है. उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पुलिसकर्मियों के आवेदन मांगे जाएंगे, जिसके बाद ट्रांसफर प्रक्रिया की जाएगी.

पढ़ें-ई-सुरक्षा चक्र: हेल्पलाइन नंबर का दिखा अच्छा रिस्पांस, 48 घंटे में दर्ज हुईं 63 शिकायतें

गौरतलब है कि नैनीताल जनपद के अलग-अलग थानों में पिछले कई सालों से बहुत से पुलिसकर्मी तैनात हैं. पुलिसकर्मियों की एक ही जगह पर तैनाती को लेकर बार-बार शिकायतें आ रही हैं. साथ ही उनके कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन इन पुलिसकर्मियों को फेरबदल करने जा रहा है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस में पिछले कई वर्षों से ट्रांसफर नहीं हुए हैं. इसी को देखते हुए नैनीताल जनपद में वर्षों से एक ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया जाएगा. नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने पुलिस ट्रांसफर को लेकर कमेटी गठित की है.

एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा है कि नैनीताल जनपद में बहुत से पुलिसकर्मी कई वर्षों से एक ही थानों में तैनात हैं, जिसको लेकर एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है. उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पुलिसकर्मियों के आवेदन मांगे जाएंगे, जिसके बाद ट्रांसफर प्रक्रिया की जाएगी.

पढ़ें-ई-सुरक्षा चक्र: हेल्पलाइन नंबर का दिखा अच्छा रिस्पांस, 48 घंटे में दर्ज हुईं 63 शिकायतें

गौरतलब है कि नैनीताल जनपद के अलग-अलग थानों में पिछले कई सालों से बहुत से पुलिसकर्मी तैनात हैं. पुलिसकर्मियों की एक ही जगह पर तैनाती को लेकर बार-बार शिकायतें आ रही हैं. साथ ही उनके कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन इन पुलिसकर्मियों को फेरबदल करने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.