नौनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को निराशा हाथ लग सकती है. पर्यटक 20 दिन तक रोपवे का लुत्फ नहीं उठा पाएंग. रोपवे को मरम्मत के लिए 20 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि आने वाले पर्यटन सीजन के दौरान किसी प्रकार की घटना न हो. बता दें, बीते 2 सालों में कई ट्रॉली अचानक बंद हो गई थी, जिसके बाद रोपवे में सफर कर रहे पर्यटकों को रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया था.
नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद रोपवे को कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा मरम्मत कार्य के लिए 20 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. हर साल पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले कुमाऊं मंडल विकास निगम रोपवे की मरम्मत करती है. बता दें, नैनीताल की शान कही जाने वाली इस रोपवे की स्थापना 1985 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के द्वारा की गई थी. इसके निर्माण में दो करोड़ 8 लाख का खर्च आया था. रोपवे की मरम्मत के काम की जिम्मेदारी दिल्ली की एक कंपनी को दी गई है. जिसको एक करोड़ 32 रुपए का ठेका दिया गया है, जिसमे रोपवे की तारों को भी बदलना है.
पढ़ें- उत्तराखंड में लागू हुआ एस्मा, अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी
कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम अशोक जोशी ने बताया कि रूप में अब तक मैनुअल रूप से संचालित की जाती थी, लेकिन अब रोपवे को ऑटोमेटिक मोड में संचालित किया जाएगा. जिससे कर्मचारियों को मदद मिलेगी.
नैनीताल में संचालित हो रही इस रोपवे में दो ट्रॉली हैं. हर एक ट्रॉली में 10 पर्यटक एक बार में बैठ सकते हैं. इस दौरान जो पर्यटक नैनीताल आने वाले हैं और रोपवे में सफर करने के शौकीन है, उनको मायूसी हाथ लग सकती है.