नैनीताल: उत्तराखंड में किसानों और खेती के लिए नासूर बने सुअरों की समस्या से निपटने के लिए वन विभाग नैनीताल लाल लोमड़ी ( Red Fox ) प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है. जो उत्तराखंड के जंगलों में तेजी से बढ़ रहे सुअरों को खत्म करेगी और पहाड़ के काश्तकार किसानों को फायदा दिलाएगी. क्योंकि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक सुअर हैं.
नैनीताल वन विभाग ने लाल लोमड़ी (Red Fox ) प्रजनन केंद्र बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जल्द ही नैनीताल के पटवा डांगर क्षेत्र में करीब 2 हेक्टेयर जंगल में वन विभाग रेड फॉक्स प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है. इस सेंटर में लाल लोमड़ी का प्रजनन कराया जाएगा. जिसके बाद इन लोमड़ियों को सूअर के शिकार के लिए जंगल में छोड़ दिया जाएगा. जो किसानों और खेती के नासूर बने सुअरों का खात्मा करेगा.
ये भी पढ़े: नए साल पर कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की दो टूक, हड़तालियों के दबाव में नहीं आएगी सरकार
डीएफओ टी आर बीजूलाल ने बताया कि लाल लोमड़ी को सूअर खाना बेहद पसंद है, लेकिन बीते कुछ समय में लाल लोमड़ियों की संख्या कम होने की वजह से सुअरों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. जिसको देखते हुए अब वन विभाग लाल लोमड़ी प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है और इस प्रजनन केंद्र के खुलने से सबसे ज्यादा फायदा पहाड़ के गरीब किसानों को होगा.