ETV Bharat / state

नैनीताल: किसानों के लिए नासूर बने सुअरों को खत्म करेगी लाल लोमड़ी - वन विभाग ने की तैयारी

उत्तराखंड के पहाड़ी किसानों को जल्द ही सुअर के आतंक से छूटकारा मिलने वाला है. नैनीताल वन विभाग ने लाल लोमड़ी प्रजन्न केंद्र बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. जिसके बाद इन लोमड़ियों को सुअर का शिकार करने के लिए छोड़ दिया जाएगा. गौरतलब है कि सुअरों के कारण किसानों के फसल का एक बड़ा हिस्सा हर साल बर्बाद हो जाता है.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:50 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में किसानों और खेती के लिए नासूर बने सुअरों की समस्या से निपटने के लिए वन विभाग नैनीताल लाल लोमड़ी ( Red Fox ) प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है. जो उत्तराखंड के जंगलों में तेजी से बढ़ रहे सुअरों को खत्म करेगी और पहाड़ के काश्तकार किसानों को फायदा दिलाएगी. क्योंकि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक सुअर हैं.

नैनीताल वन विभाग ने लाल लोमड़ी (Red Fox ) प्रजनन केंद्र बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जल्द ही नैनीताल के पटवा डांगर क्षेत्र में करीब 2 हेक्टेयर जंगल में वन विभाग रेड फॉक्स प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है. इस सेंटर में लाल लोमड़ी का प्रजनन कराया जाएगा. जिसके बाद इन लोमड़ियों को सूअर के शिकार के लिए जंगल में छोड़ दिया जाएगा. जो किसानों और खेती के नासूर बने सुअरों का खात्मा करेगा.

किसानों को मिलेगी राहत

ये भी पढ़े: नए साल पर कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की दो टूक, हड़तालियों के दबाव में नहीं आएगी सरकार

डीएफओ टी आर बीजूलाल ने बताया कि लाल लोमड़ी को सूअर खाना बेहद पसंद है, लेकिन बीते कुछ समय में लाल लोमड़ियों की संख्या कम होने की वजह से सुअरों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. जिसको देखते हुए अब वन विभाग लाल लोमड़ी प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है और इस प्रजनन केंद्र के खुलने से सबसे ज्यादा फायदा पहाड़ के गरीब किसानों को होगा.

नैनीताल: उत्तराखंड में किसानों और खेती के लिए नासूर बने सुअरों की समस्या से निपटने के लिए वन विभाग नैनीताल लाल लोमड़ी ( Red Fox ) प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है. जो उत्तराखंड के जंगलों में तेजी से बढ़ रहे सुअरों को खत्म करेगी और पहाड़ के काश्तकार किसानों को फायदा दिलाएगी. क्योंकि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक सुअर हैं.

नैनीताल वन विभाग ने लाल लोमड़ी (Red Fox ) प्रजनन केंद्र बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जल्द ही नैनीताल के पटवा डांगर क्षेत्र में करीब 2 हेक्टेयर जंगल में वन विभाग रेड फॉक्स प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है. इस सेंटर में लाल लोमड़ी का प्रजनन कराया जाएगा. जिसके बाद इन लोमड़ियों को सूअर के शिकार के लिए जंगल में छोड़ दिया जाएगा. जो किसानों और खेती के नासूर बने सुअरों का खात्मा करेगा.

किसानों को मिलेगी राहत

ये भी पढ़े: नए साल पर कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की दो टूक, हड़तालियों के दबाव में नहीं आएगी सरकार

डीएफओ टी आर बीजूलाल ने बताया कि लाल लोमड़ी को सूअर खाना बेहद पसंद है, लेकिन बीते कुछ समय में लाल लोमड़ियों की संख्या कम होने की वजह से सुअरों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. जिसको देखते हुए अब वन विभाग लाल लोमड़ी प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है और इस प्रजनन केंद्र के खुलने से सबसे ज्यादा फायदा पहाड़ के गरीब किसानों को होगा.

Intro:Summry

किसानों के लिए नासूर बने सुमरो को खत्म करेगी लाल लोमड़ी।

Intro

उत्तराखंड में किसानों और खेती के लिए नासूर बने सुमरो की समस्या से निपटने के लिए वन विभाग नैनीताल लाल लोमड़ी ( Red Fox ) प्रजनन सेंटर खोलने जा रही है जो उत्तराखंड के जंगलों में तेजी से बढ़े सुमरो को खत्म करेगी और पहाड़ के काश्तकार किसानों को फायदा दिलाएगी, क्योंकि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के साथ सबसे ज्यादा जंगली सुमरो से फसल को होने वाले नुकसान की वजह से परेशान रहते थे।


Body:नैनीताल वन विभाग ने लाल लोमड़ी (Red Fox )प्रजनन केंद्र बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है, जल्दी नैनीताल के पटवा डांगर क्षेत्र में करीब 2 हेक्टेयर जंगल में वन विभाग रेड फॉक्स प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है, इस सेंटर में लाल लोमड़ी का प्रजनन कराया जाएगा जिसके बाद इन लोमड़ियों को सूअर के शिकार के लिए जंगल में छोड़ दिया जाएगा जो किसानों और खेती के नासूर बने सुअरो का खात्मा।


Conclusion:नैनीताल के डीएफओ टी आर बीजूलाल ने बताया कि लाल लोमड़ी को सूअर खाना बेहद पसंद है, लेकिन बीते कुछ समय में लाल लोमड़ियों की संख्या कम होने की वजह से सुअरो की संख्या तेजी से बढ़ने लगी जिसको देखते हुए अब वन विभाग लाल लोमड़ी प्रजनन सेंटर खोलने जा रहा है, और इस प्रजनन केंद्र के खुलने से सबसे ज्यादा फायदा पहाड़ के गरीब किसानों को होगा, क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र में जंगली सूअर लगातार किसानों की फसल बर्बाद करते हैं, और इसका फायदा निश्चित ही किसानों को मिलेगा।

बाईट- टी आर बिजुलाल, डीएफओ, नैनीताल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.