नैनीताल: सैकड़ों किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर रहे मजदूरों को जगह-जगह पुलिस खाना खिला रही है. कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों पूरे देश में यातायात व्यवस्था बंद है. यही कारण है कि फंसे लोग अपने घरों को पैदल ही जाने को मजबूर हैं. अल्मोड़ा से करीब 10 मजदूरों का दल पैदल ही 200 किलोमीटर दूर धामपुर अपने घर के लिए निकल पड़ा. सभी मजदूर करीब 10 घंटे पैदल चलकर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर नैनीताल पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें खाना खिलाया.
नैनीताल पहुंचने पर पुलिस ने भूखे-प्यासे मजदूरों को खाना खिलाया. साथ ही रास्ते के लिए खाना पैक कर इनको आगे भेजा. पुलिस की इस पहल से लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ देखी गई. साथ ही मीलों चलकर आए मजदूरों की थकान इस आवभगत ने दूर कर दी.
यह भी पढ़ें: दून में विदेशी नागरिक के कोरोना संक्रमित मिलने पर होटल सील
नैनीताल पहुंचे इन मजदूरों ने बताया कि जब से देश में कोरोना संक्रमण फैला है और सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है. तब से उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं. उन्होंने बताया कि वे ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे और ठेकेदार इन लोगों को बिना मजदूरी का पैसा दिए चला गया. जिससे उनके पास रुपए तक नहीं है और यही कारण है कि यह लोग अल्मोड़ा से धामपुर करीब 200 किलोमीटर के लिए पैदल ही निकल पड़े. वहीं नैनीताल पहुंचने पर पुलिस ने इनको खाना खिलाया जिसके बाद इन मजदूरों के जान में जान आई.