नैनीताल: गृह कलेश के चलते बीते 2 दिन से घर से लापता चल रही एक युवती शनिवार को नैनी झील में आत्महत्या करने पहुंची थी. गनीमत ये रही कि इसी बीच पुलिस के सिपाही मौके पर समय से पहुंच गए और युवती को बचा लिया. जिसके बाद पुलिस ने युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
बता दें कि आज एक युवती नैनी झील में आत्महत्या करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान पुलिस के जवानों ने उस आत्महत्या करने से बचा लिया. वहीं, पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके परिवार में आए दिन माता-पिता और भाई के बीच विवाद चलता रहता है. जिस वजह वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी. इसी के चलते उसने आत्महत्या करने का मन बना लिया.
पढ़े- भारत के अलावा इन मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक पर है प्रतिबंध
वहीं, घटना के बाद तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता ने बताया कि आज स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी कि तल्लीताल ठंडी सड़क क्षेत्र में युवती अकेले झील के किनारे संदिग्ध अवस्था में टहल रही है. जिसके बाद मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस के सिपाही शिवराज राणा और विनोद यादव ने युवती को झील में डूबते हुए बचा लिया और थाने ले आए. जिसके बाद पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.