हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. जिसके चलते आज नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के एक निजी स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार के साथ-साथ उनकी पत्नी अलकनंदा अशोक भी मौजूद रही. साथ ही विदाई समारोह में नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत जिले के कई पुलिस अधिकारी और कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सफर पर हुई चर्चा: विदाई समारोह में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के शुरुआती दौर से लेकर अब तक के सफर में चुनौतियों से लेकर सफलताओं पर चर्चा की गई. वहीं आम जनता और पुलिस के बीच समन्व्य और एक पुलिस कर्मी के परिवार के लिए आने वाली परेशाानियों और निराकरण के लिए भी जिन कदमों को उठाया गया, उन पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
उत्तराखंड को मिल सकता है कार्यवाहक डीजीपी: गौरतलब है कि अभी तक उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक का नाम सामने नहीं आया है.अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड को भी कार्यवाहक डीजीपी मिल सकता है. इस मौके पर कई जनप्रतिनिधियों ने डीजीपी अशोक कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए जो भी नए डीजीपी आए, वह उत्तराखंड की जनता के लिए बेहतर काम करे. जिससे कि लोगों में अपराध के भय की स्थिति ना हो.
ये भी पढ़ें: 7,500 शिकायतों वाले राष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी के दो मामलों का खुलासा, डीजीपी ने बताई गिरोहों की कारस्तानी
पानीपत में अशोक कुमार का हुआ था जन्म: बता दें कि अशोक कुमार उत्तराखंड कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. उनका जन्म हरियाणा के पानीपत जिले में हुआ था. उनकी शुरूआती शिक्षा गांव के स्कूल में ही हुई है.
ये भी पढ़ें: पुलिस महकमे में तबादलों को लेकर मिलेगी रियायत, इन चौकियों में तैनाती को किया जा रहा आसान