ETV Bharat / state

चंदन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को भेजा जेल

नैनीताल पुलिस ने चंदन हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, साला और पत्नी के जीजा को गरिफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
चंदन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:05 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 8:14 PM IST

नैनीताल: धारी के गोनियारो में बीते 29 मई को हुई चंदन हत्याकांड का खुलासा (chandan murder case revealed) कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी यशवंती, साला दिनेश रावत, पत्नी के जीजा नरेंद्र मेवाड़ी को गिरफ्तार किया है.

भवाली सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि 6 जून को चंदन सिंह गोनिया का गांव धारी क्षेत्र शव मिला था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चंदन की हत्या मामले में मुक्तेश्वर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था. साथ ही चंदन की हत्या का आरोप पत्नी समेत उसके ससुरालियों पर लगाया था.

डीआईजी नीलेश आनंद भरणे (DIG Nilesh Anand Bhane) ने घटना के खुलासे को लेकर एसआईटी समेत दो अन्य टीमों का गठन किया था. इसके बाद धारी पहुंची तीन पुलिस टीम ने करीब 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की और 27 जुलाई को मृतक की पत्नी यशवंती, साला दिनेश रावत, पत्नी का जीजा नरेंद्र मेवाड़ी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया था.

चंदन हत्याकांड का खुलासा

ये भी पढ़ें: रुड़की में चलती कार का फटा टायर, हादसे में पांच लोग घायल

जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी यशवंती को हिरासत में लिया था. उसके बाद मृतक की पत्नी ने पति चंदन की हत्या की बात कबूल ली. आरोपी पत्नी ने बताया की उसकी शादी 3 साल पहले चंदन के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद दोनों में लड़ाइयां होने लगी, जिस वजह से वह काफी परेशान रहने लगी और मायके आने के बाद उसे अपने मुंह बोले भाई से इसकी बात की.

दोनों ने मिल कर चंदन को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और घटना वाले दिन यशवंती ने चंदन को फोन कर अमजड डूंगरी बैंड के पास आने को कहा. जहां पहले से मौजूद दिनेश और कमल ने चंदन के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, एसएसपी ने हत्या कांड का खुलासा करने वाली गठित टीम को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

नैनीताल: धारी के गोनियारो में बीते 29 मई को हुई चंदन हत्याकांड का खुलासा (chandan murder case revealed) कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी यशवंती, साला दिनेश रावत, पत्नी के जीजा नरेंद्र मेवाड़ी को गिरफ्तार किया है.

भवाली सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि 6 जून को चंदन सिंह गोनिया का गांव धारी क्षेत्र शव मिला था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चंदन की हत्या मामले में मुक्तेश्वर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था. साथ ही चंदन की हत्या का आरोप पत्नी समेत उसके ससुरालियों पर लगाया था.

डीआईजी नीलेश आनंद भरणे (DIG Nilesh Anand Bhane) ने घटना के खुलासे को लेकर एसआईटी समेत दो अन्य टीमों का गठन किया था. इसके बाद धारी पहुंची तीन पुलिस टीम ने करीब 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की और 27 जुलाई को मृतक की पत्नी यशवंती, साला दिनेश रावत, पत्नी का जीजा नरेंद्र मेवाड़ी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया था.

चंदन हत्याकांड का खुलासा

ये भी पढ़ें: रुड़की में चलती कार का फटा टायर, हादसे में पांच लोग घायल

जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी यशवंती को हिरासत में लिया था. उसके बाद मृतक की पत्नी ने पति चंदन की हत्या की बात कबूल ली. आरोपी पत्नी ने बताया की उसकी शादी 3 साल पहले चंदन के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद दोनों में लड़ाइयां होने लगी, जिस वजह से वह काफी परेशान रहने लगी और मायके आने के बाद उसे अपने मुंह बोले भाई से इसकी बात की.

दोनों ने मिल कर चंदन को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और घटना वाले दिन यशवंती ने चंदन को फोन कर अमजड डूंगरी बैंड के पास आने को कहा. जहां पहले से मौजूद दिनेश और कमल ने चंदन के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, एसएसपी ने हत्या कांड का खुलासा करने वाली गठित टीम को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.