ETV Bharat / state

Haldwani Police: एक करोड़ की चोरी के मामले में चादर गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार - मोबाइल चोरी की घटना

आखिरकार हल्द्वानी में वनप्लस शोरूम में चोरी करने वाला चादर गैंग का बदमाश पुलिस के चत्थे चढ़ गया है. आरोपी का नाम रोशन कुमार जसवाल है. जिसने अपने अन्य साथियों के साथ बीती 9 सितंबर 2022 को चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

Chadar gang Accused arrest
चादर गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 9:41 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल पुलिस ने वनप्लस शोरूम में ताला तोड़कर एक करोड़ से ज्यादा कीमत के मोबाइल चोरी के मामले में इनामी बदमाश को दबोचा है. आरोपी घोड़ासन चादर गैंग का सदस्य है. जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था. जिसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है. बीते दिनों भी हरिद्वार पुलिस ने इसी गैंग के एक सदस्य को दिल्ली से अरेस्ट किया था.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम रोशन कुमार जसवाल उर्फ संतोष पुत्र पुनीत प्रसाद अग्रवाल उर्फ गौरी जयसवाल है. जो वीरता चौक, घोड़ासन, पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है. आरोपी घोड़ासन गैंग का सदस्य है. जिसने 9 सितंबर 2022 को हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित वनप्लस मोबाइल शोरूम का ताला तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए के मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस गैंग के 5 सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. जिसमें एक सदस्य की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के घोड़ासन गांव का सदस्य है, जो महानगरों में मोबाइल, घड़ी समेत बेशकीमती इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का ताला तोड़कर चोरी करता था.

इस दौरान आरोपी घटना को अंजाम देते वक्त चादर का सहारा लेकर शोरूम के शटर के दरवाजे को तोड़ते थे. जिसके बाद गैंग के सदस्य शोरूम के अंदर घुस कर कुछ मिनटों में ही शोरूम को खाली कर फरार हो जाते थे. बताया जाता है कि चादर गैंग के सदस्य भारत में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल में मोबाइल समेत अन्य समाज को बेचते थे. इस गैंग का नेटवर्क दिल्ली के अलावा नेपाल तक फैला हुआ है.

गौर हो कि नैनीताल रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने वनप्लस मोबाइल फोन का शोरूम है. जहां 9 सितंबर 2022 की रात को अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी. जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चोर चादर के सहारे शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसते दिखे. साथ ही सामान चुराकर भागते दिखे. मामले में अलीगढ़ निवासी शोरूम स्वामी विष्णु खंडेलवाल ने हल्द्वानी कोतवाली में चोरी का मामला दर्ज कराया था. जहां पुलिस ने गैंग के पांचवें सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Chadar Gang Gangster: चादर गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, नेपाल में बेचते थे चोरी के मोबाइल

हल्द्वानीः नैनीताल पुलिस ने वनप्लस शोरूम में ताला तोड़कर एक करोड़ से ज्यादा कीमत के मोबाइल चोरी के मामले में इनामी बदमाश को दबोचा है. आरोपी घोड़ासन चादर गैंग का सदस्य है. जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था. जिसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है. बीते दिनों भी हरिद्वार पुलिस ने इसी गैंग के एक सदस्य को दिल्ली से अरेस्ट किया था.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम रोशन कुमार जसवाल उर्फ संतोष पुत्र पुनीत प्रसाद अग्रवाल उर्फ गौरी जयसवाल है. जो वीरता चौक, घोड़ासन, पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है. आरोपी घोड़ासन गैंग का सदस्य है. जिसने 9 सितंबर 2022 को हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित वनप्लस मोबाइल शोरूम का ताला तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए के मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस गैंग के 5 सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. जिसमें एक सदस्य की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के घोड़ासन गांव का सदस्य है, जो महानगरों में मोबाइल, घड़ी समेत बेशकीमती इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का ताला तोड़कर चोरी करता था.

इस दौरान आरोपी घटना को अंजाम देते वक्त चादर का सहारा लेकर शोरूम के शटर के दरवाजे को तोड़ते थे. जिसके बाद गैंग के सदस्य शोरूम के अंदर घुस कर कुछ मिनटों में ही शोरूम को खाली कर फरार हो जाते थे. बताया जाता है कि चादर गैंग के सदस्य भारत में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल में मोबाइल समेत अन्य समाज को बेचते थे. इस गैंग का नेटवर्क दिल्ली के अलावा नेपाल तक फैला हुआ है.

गौर हो कि नैनीताल रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने वनप्लस मोबाइल फोन का शोरूम है. जहां 9 सितंबर 2022 की रात को अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी. जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चोर चादर के सहारे शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसते दिखे. साथ ही सामान चुराकर भागते दिखे. मामले में अलीगढ़ निवासी शोरूम स्वामी विष्णु खंडेलवाल ने हल्द्वानी कोतवाली में चोरी का मामला दर्ज कराया था. जहां पुलिस ने गैंग के पांचवें सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Chadar Gang Gangster: चादर गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, नेपाल में बेचते थे चोरी के मोबाइल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.